380 उद्यमियों व कर्मचारियों को लगा टीका

इंडियन इंड्रस्टीज एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप का राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने फीता काट कर उदघाटन किया। कैंप में 380 उद्यमियों और कर्मचारियों को राहत का टीका लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:22 PM (IST)
380 उद्यमियों व कर्मचारियों को लगा टीका
380 उद्यमियों व कर्मचारियों को लगा टीका

जेएनएन, बुलंदशहर। इंडियन इंड्रस्टीज एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप का राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने फीता काट कर उदघाटन किया। कैंप में 380 उद्यमियों और कर्मचारियों को राहत का टीका लगाया।

राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर वेक्शीनेशन कैंप का आयोजन कर रही है। कैंप में लोगों को बड़े पैमाने पर टीका लगाया जा रहा है। लोग अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराएं और दुसरों को भी प्रेरित करें। एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि कैंप में 380 उद्यमियों और कर्मचारियों को राहत का टीका लगाया। इस दौरान सीएमओ डा. भवतोष शंखधर, एसीएमओ रोहताश यादव, जिला उद्योग केंद्र उपायुक्त योगेश कुमार, नीरज बंसल, प्रदीप सिघल समेत एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

देवी मंदिर पर लगा दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर

बुलंदशहर। श्री देवी मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से देवी मंदिर साठा में दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। इसमें 360 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन करानेवालों को मास्क, पानी की बोतल वितरित की गई। शिविर में एसएसपी संतोष कुमार, सीएमओ भवतोष शंखधार, एडीएम प्रशासन रविन्द्र कुमार, एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी, एसपी देहात हरेंद्र कुमार, एसपी क्राइम कमलेश बहादुर, एसीएमओ रोहताश यादव, नगर कोतवाल अखिलेश त्रिपाठी ने शिरकत की। अमेयश हास्पिटल के डायरेक्टर डा. सुयश शर्मा, मेरठ लाइफ लाइन हास्पिटल के डायरेक्टर डा. मुरसलीन पवार, सुजेष्ठ शर्मा आदि का सहयोग रहा। देवी मंदिर के श्रंगारी सौरभ शर्मा, संजीव शर्मा, सुमित शर्मा पत्रकार, अनुज अग्रवाल पत्रकार, वैभव राज सिंह पत्रकार, मोनू कश्यप पत्रकार, तुषार डालमियां पत्रकार आदि मौजूद रहे।

230 लोगों को लगाया राहत का टीका

चांदपुर रोड स्थित सेंट मोमिना स्कूल में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। इसमें 18 आयु वर्ष से अधिक लोगों को 230 लोगों को राहत का टीका लगाया गया। शिविर का शुभारंभ सदर विधायक ऊषा सिरोही ने किया। उन्होंने कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को सचेत किया। अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण पर जोर दिया। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन शाह फैजल, भाजपा आइटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक दिग्विजय सिंह, पूर्व सभासद कमलकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी