दो पक्षों में टकराव, पुलिस पर पथराव

स्याना नगर के मोहल्ला किरन टाकिज वाली गली में गुरुवार की देर रात्रि मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी पत्थर लगने से घायल हो गया। जिसको पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बवाल बढ़ता देख कोतवाली में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों को भी मौके पर बुला लिया। पुलिस पर हुए पथराव से मौके पर भगदड़ मच गयी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:02 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:02 PM (IST)
दो पक्षों में टकराव, पुलिस पर पथराव
दो पक्षों में टकराव, पुलिस पर पथराव

बुलंदशहर, जेएनएन। स्याना नगर के मोहल्ला किरन टाकिज वाली गली में गुरुवार की देर रात्रि मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी पत्थर लगने से घायल हो गया। जिसको पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बवाल बढ़ता देख कोतवाली में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों को भी मौके पर बुला लिया। पुलिस पर हुए पथराव से मौके पर भगदड़ मच गयी। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 नामजद सहित 15 अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध पुलिस पर पथराव व सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे नगर के किरन टाकिज मोहल्ले में मारपीट की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर वह पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस-प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए उन पर पथराव कर दिया। जिसमें कपिल नाम का एक पुलिसकर्मी पत्थर लगने से घायल हो गया। पुलिस घायल सिपाही को लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उपचार कर उसे छुट्टी दे दी। कोतवाल ने बताया कि दो पक्षों के मोहल्ला किरन टाकिज वाली गली निवासी शहजाद, शादाब, राशिद, आमित, आरिफ, शादाब, इमरान, आरिफ, मन्टर, आशिफ, आरिफ व फिरोज सहित 10-15 अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध पुलिस पर पथराव व सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

chat bot
आपका साथी