कोरोना से दो की मौत, 372 में संक्रमण की पुष्टि

जेएनएन बुलंदशहर जनपद में कोरोना से हो रही मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को भी कोरोना से दो मौत हुई हैं। वहीं 372 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 341 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 16050 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:55 PM (IST)
कोरोना से दो की मौत, 372 में संक्रमण की पुष्टि
कोरोना से दो की मौत, 372 में संक्रमण की पुष्टि

जेएनएन, बुलंदशहर : जनपद में कोरोना से हो रही मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को भी कोरोना से दो मौत हुई हैं। वहीं, 372 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 341 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 16050 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी 3295 हो गया है।

जनपद में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग कांट्रैक्ट ट्रेसिग व सैंपलिग बढ़ाने के बावजूद भी संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले पा रहा है। पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमितों की लगातार मौत हो रही हैं। बुधवार को भी संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत होने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 158 हो गया है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर 156 लोगों की मौत प्रदर्शित हो रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बुलंदशहर की विभिन्न कालोनियों और ग्रामीण क्षेत्रों में 96, सिकंदराबाद में 69, खुर्जा में 36, डिबाई में 29, ऊंचागांव में 28, अनूपशहर में 25, पहासू में 19, शिकारपुर में 17, बीबीनगर में 16, गुलावठी में 9, लखावटी-अरनियां में आठ-आठ, स्याना में छह, जहांगीराबाद में तीन, दानपुर और अगौता में एक समेत 372 नए यंक्रमित मिले है। जिससे जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16050 हो गया है। जबकि बुधवार को 341 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या भी बढ़कर 12603 हो गई है। जनपद में पिछले एक सप्ताह पर नजर डाले तो संक्रमितों की संख्या के सापेक्ष रिकवरी रेट भी तेी के साथ बढ़ रहा है। जो एक अच्छा संकेत है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया कि सैंपलिग के साथ लगातार ट्रेसिग कर चेन को तोड़ने का प्रयास जारी हैं। रिकवरी रेट बढ़ भी गया है। कोरोना से सावधानी बरतें। जल्द ही कोरोना का असर कम हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी