कोरोना से दो की मौत , 360 मिले नए संक्रमित

जेएनएन बुलंदशहर जनपद में कोरोना से हो रही मौत नहीं थम पा रहीं है। जिले में रविवार को कोरोना से दो की मौत हुई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:12 PM (IST)
कोरोना से दो की मौत ,  360  मिले नए संक्रमित
कोरोना से दो की मौत , 360 मिले नए संक्रमित

जेएनएन, बुलंदशहर : जनपद में कोरोना से हो रही मौत नहीं थम पा रहीं है। जिले में रविवार को कोरोना से दो की मौत हुई हैं। वहीं, 360 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 543 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ कर 17729 हो गया है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 3266 हो गई।

जनपद में कोरोना के चलते लोगों की मौत होने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 169 हो गया है। जबकि विभाग के पोर्टल पर मौत की संख्या 165 प्रदर्शित हो रही है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को शहर की विभिन्न कालोनियों व बुलंदशहर से जुड़े देहात क्षेत्रों 89 सिकंदराबाद में 30, लखावटी में 28, अनूपशहर में 16, खुर्जा में 43, गुलावठी में 13, जहांगीराबाद में 14, शिकारपुर में 12, ऊंचागांव में 15, स्याना में 17, पहासू में 22,बीबीनगर में 6 और अन्य क्षेत्रों में एक-एक, दो-दो संक्रमितो समेत मे 360 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर17729 हो गई है। जबकि 543 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 14298 हो गया है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 3266 हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी व एसीएमओ डा. रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमित का आंकड़ा बढ़ने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। देहात क्षेत्रों में घर-घर स्क्रीनिग करा कर संक्रमण का पता लगाया जा रहा है।

84 की हुई कोरोना जांच, 27 निकले संक्रमित

बुलंदशहर: देहात क्षेत्रों में लगाकर शिविर लगाते हुए कोरोना जांच कराई जा रही है। साथ ही संक्रमित मिलने वाले मरीजों को हालत के अनुसार होम आइसोलेट किया जा रहा है। वहीं उन्हें दवा भी वितरित की जा रही हैं।

रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव चौढ़ेरा में पहुंच गई। जहां टीम द्वारा शिविर लगाया गया। जिसमें शाम तक 84 लोगों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और उनका एंटीजन किट से टेस्ट भी किया गया। 84 लोगों में से 27 लोग कोरोना संक्रमित मिले। एक साथ 27 लोगों के संक्रमित मिलने से गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि चिकित्सकों ने लोगों को आश्वासन दिया और उन्हें दवा देते हुए होम आइसोलेट कर दिया। साथ ही अन्य ग्रामीणों को टीम ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने आदि के प्रति जागरूक किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासू प्रभारी डा. मनोज कुमार ने बताया लगातार गांवों में शिविर लगाकर कोरोना की जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी