तुषार को मिला स्व. श्री लक्ष्मण सिंह कोठारी मेमोरियल अवार्ड

सीबीएसई इंटरमीडिएट के रीजन टॉपर और सौ फीसद अंक पाने वाले डीपीएस के छात्र तुषार सिंह को स्व. श्री लक्ष्मण सिंह कोठारी मेमोरियल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। बोर्ड द्वारा भेजा गया सम्मान केंद्रीय सतर्कता आयोग आयुक्त संजय कोठारी ने वर्चुअल माध्यम से मेधावी छात्र को दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:05 AM (IST)
तुषार को मिला स्व. श्री लक्ष्मण सिंह कोठारी मेमोरियल अवार्ड
तुषार को मिला स्व. श्री लक्ष्मण सिंह कोठारी मेमोरियल अवार्ड

बुलंदशहर, जेएनएन। सीबीएसई इंटरमीडिएट के रीजन टॉपर और सौ फीसद अंक पाने वाले डीपीएस के छात्र तुषार सिंह को स्व. श्री लक्ष्मण सिंह कोठारी मेमोरियल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। बोर्ड द्वारा भेजा गया सम्मान केंद्रीय सतर्कता आयोग आयुक्त संजय कोठारी ने वर्चुअल माध्यम से मेधावी छात्र को दिया है।

ऑनलाइन आयोजित अवार्ड समारोह में सीबीएसई दिल्ली द्वारा दिए गए सम्मान में संजय कोठारी ने तुषार को ट्राफी और पांच हजार रुपये देकर सम्मानित किया। डीपीएस के प्रधानाचार्य एचएस वशिष्ठ ने बताया कि सौ फीसद अंक पाकर तुषार सिंह ने 12वीं में स्कूल, जिला, रीजन टॉप कर राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का नाम रोशन किया है। सौ फीसद अंक पाना बहुत बड़ी उपलब्धि है। समारोह में बोर्ड अध्यक्ष आइएएस मनोज आहुजा, सचिव आइआरपीएस अनुराग त्रिपाठी आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी