फूंका पड़ा ट्रांसफार्मर, कालोनी के लोग परेशान

खुर्जा में फूंके पड़े ट्रांसफार्मर को लेकर बुध विहार कालोनी के लोगों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं शिकायतों के बाद भी सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। लोगों ने विद्युत पोल कालोनी में लगाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:01 PM (IST)
फूंका पड़ा ट्रांसफार्मर, कालोनी के लोग परेशान
फूंका पड़ा ट्रांसफार्मर, कालोनी के लोग परेशान

जेएनएन, बुलंदशहर। खुर्जा में फूंके पड़े ट्रांसफार्मर को लेकर बुध विहार कालोनी के लोगों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं शिकायतों के बाद भी सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। लोगों ने विद्युत पोल कालोनी में लगाने की मांग की है।

खुर्जा की बुध विहार कालोनी में शुक्रवार को काफी लोग एकत्र हो गए। उन्होंने बताया कि उनकी कालोनी में पिछले तीन दिनों से ट्रांसफार्मर फूंका पड़ा हुआ है। ट्रांसफार्मर फूंकने के बाद ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया था। जिसके बाद भी ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया है। कालोनी के लोगों ने बताया कि उन्हें केबिल के जरिए ही अपने घरों के लिए लाइन खींचने को मजबूर होना पड़ता है। क्योंकि कालोनी में विद्युत पोल नहीं लगे हुए है। ऐसे में ट्रांसफार्मर पर भी तारों को मकड़जाल का फैला हुआ है। जिससे हादसा होने का खतरा बना रहता है। उधर कालोनी में बिजली नहीं आने पर लोग पीने के पानी को भी तरस गए। जिससे गुस्साए लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं शीघ्र सुनवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इसमें कैलाश गुप्ता, दीपक, विमलेश, सोनवती, राजेश्वरी, मोहित भाटी आदि रहे। घर में घुसकर मां-बेटों पर हमला

बुलंदशहर। डिबाई क्षेत्र में दबंग युवकों ने घर में घुसकर एक महिला और उसके पुत्रों पर हमला कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को डिबाई निवासी पीड़िता ऊषा पत्नी राजवीर ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके परिवार से मोहल्ले के ही कुछ युवक रंजिश मानते हैं। आरोपित युवक आए दिन उनके एवं अन्य स्वजन के साथ अभद्रता करता है। बीते दिनों आरोपित युवक उनके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। शोर सुनकर उनके दो पुत्र मौके पर पहुंच और उन्हें बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की। लोगों के एकत्र होने पर आरोपित धमकी देते हुए चले गए। एसएसपी ने डिबाई पुलिस को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी