कोटेदारों-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया प्रशिक्षण

सिकंदराबाद में हाईवे स्थित ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिला सहायता समूह कोटेदारों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 11:30 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:30 AM (IST)
कोटेदारों-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया प्रशिक्षण
कोटेदारों-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया प्रशिक्षण

जेएनएन, बुलंदशहर। सिकंदराबाद में हाईवे स्थित ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिला सहायता समूह, कोटेदारों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया।

ब्लाक मिशन मैनेजर रेनू ने बताया कि शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ब्लाक सभागार में महिला सहायता समूह, कोटेदारों समेत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का समापन शनिवार को किया जाएगा। प्रशिक्षक कार्यक्रम के लिए पूरे ब्लाक क्षेत्र को 14 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। हर दिन दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पूर्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लाभार्थियों को दिए जाने वाले पोषाहार वितरण कार्यक्रम में शासन स्तर से बदलाव किया गया है। अब प्रत्येक माह की 5 तारीख को ग्राम वार गठित महिला सहायता समूह कोटेदारों से अनाज, दाल, दूध आदि खाद्य सामग्री लेने के बाद उन्हें अपने स्तर पर पैकेट के रूप में तैयार करके उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सौंपा जाएगा। इसके बाद सभी आंगनबाड़ी उक्त पैकेटों को लाभार्थियों में वितरित करेंगी। इस दौरान जूनियर सुपरवाइजर पूनम रावत ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वेट मशीन सौंपते हुए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। संकीर्तन आयोजित

शिकारपुर : ब्लाक प्रमुख कुसुम शर्मा के आवास गांव हलपुरा स्थित ड्रीम पैलेस फार्म हाउस पर सतगुरू देव मौनी बाबा हरे राम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के मौनी बाबा के अनुयायियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख पति राकेश शर्मा, लाला शर्मा, मनोज शर्मा, राजू दादा, नरेश भारद्वाज, महेश शर्मा, पदम सिंह, हरेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, नीरज शर्मा, रामा पंडित समेत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी