बड़े वाहनों का आवागमन जारी, जाम से जूझ रहा सिकंदराबाद

बुलंदशहर जेएनएन। जाम मुक्त बने की कार्ययोजना परवान नहीं चढ़ने व दूसरे शादियों के चलते वाहन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:43 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:43 PM (IST)
बड़े वाहनों का आवागमन जारी, जाम से जूझ रहा सिकंदराबाद
बड़े वाहनों का आवागमन जारी, जाम से जूझ रहा सिकंदराबाद

बुलंदशहर, जेएनएन। जाम मुक्त बने की कार्ययोजना परवान नहीं चढ़ने व दूसरे शादियों के चलते वाहनों की तादात बढ़ने से जाम की समस्या से नगर गुजरने वाले लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है। जिस कारण रविवार को दिन भर नगर क्षेत्र में जीटी रोड समेत प्रमुख तिराहों पर जाम लगा रहा। वाहन समेत राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सिकंदराबाद नगर को जाम मुक्त बनाने के लिए दनकौर तिराहे पर सौ मीटर की परिधि को नो वेडिग जोन घोषित हुआ है। वहीं दूसरे दनकौर रोड से आने वाले बड़े वाहनों को मिनी बाइक गुजरने व सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक नगर में बुलंदशहर व दादरी से ओर से आने वाले बड़े वाहनों पर प्रतिबंध है। लेकिन योजना परवान नहीं चढ़ रही है। हालत यह है कि प्रमुख दनकौर तिराहे पर अतिक्रमण व्याप्त है, वहीं रेहड़ी ठेलियों के साथ अवैध वाहनों की पार्किग बदस्तूर जारी है, जबकि मिनी बाइपास होने के बावजूद दनकौर रोड से बसों को छोड़कर कंनेटर, ट्रक समेत बड़े वाहनों का आवागमन मुख्य जीटी से गुजर रहा है। जिससे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा है। इसके अलावा अब शादियों के साये की तिथि चलते वाहनों की तादात बढ़ने से भीषण जाम लगा रहा है। रविवार को सुबह दस बजे से ही वाहनों की संख्या प्रमुख मार्गों पर और दिन के मुकाबले अधिक रही। जिस कारण दनकौर रोड पर हीरा कालोनी से लेकर प्रमुख तिराहे, जीटी रोड पर ईदगाह से लेकर कुत्ते की कब्र तक जाम की समस्या बन रही। हालत यह थी कि दनकौर रोड से बड़े वाहनों को निकालने लिए जब तक ट्रैफिक कर्मी जुटते, तब तक वाहनों की जीटी रोड पर वाहनों की एक नहीं तीन तीन कतार लग जाती। यह क्रम दिन भर चलने से जाम की समस्या से जहां वाहन सवार बेहाल रहे, वहीं राहगिरों को परेशानी उठानी पड़ी सिकंदराबाद नगर को पार करने के लिए वाहनों को पांच मिनट की दूरी करने में एक घंटे तक समय लगा।

chat bot
आपका साथी