कालोनी से तीन कार चोरी, पुलिस के खिलाफ रोष

खुर्जा नगर के कालिदी कुंज में एक रात में तीन कार चोरी हो गईं। जिसके बाद से लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है। मामले में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। जिला आगरा के गांव नगला परमाल निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह खुर्जा के कालिदी कुंज कालोनी में किसी कार्य से बीते मंगलवार को आए थे। जहां उन्होंने रात के समय अपनी कार आर ब्लाक में एक टावर के निकट खड़ी कर दी। सुबह जागकर देखा को उसकी कार चोरी हो चुकी थी। उन्होंने कार को आसपास तलाश किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:29 PM (IST)
कालोनी से तीन कार चोरी, पुलिस के खिलाफ रोष
कालोनी से तीन कार चोरी, पुलिस के खिलाफ रोष

बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा नगर के कालिदी कुंज में एक रात में तीन कार चोरी हो गईं। जिसके बाद से लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है। मामले में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। जिला आगरा के गांव नगला परमाल निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह खुर्जा के कालिदी कुंज कालोनी में किसी कार्य से बीते मंगलवार को आए थे। जहां उन्होंने रात के समय अपनी कार आर ब्लाक में एक टावर के निकट खड़ी कर दी। सुबह जागकर देखा को उसकी कार चोरी हो चुकी थी। उन्होंने कार को आसपास तलाश किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। वहीं कालिदी कुंज निवासी पवन कुमार समेत दो युवकों की कार भी आर ब्लाक में खड़ी हुई थीं। चोरों ने उनकी कार भी चोरी कर ली। तीनों पीड़ित कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी है। उधर, एक ही रात में तीन कार चोरी होने से लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है। कारों को चोरी करके ले जाने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।

फ्लाईओवर के पास मिला वृद्ध का शव

चोला क्षेत्र के चोला फ्लाईओवर के पास गांगरोल रोड पर वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिनाख्त कराने को आसपास के थानों की पुलिस को सूचना दे दी गयी है।

chat bot
आपका साथी