रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं: सरवचन

खुर्जा क्षेत्र में एक शिविर में लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया और अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया। साथ ही विभिन्न वक्ताओं ने इस दौरान अपने विचार रखे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:03 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:03 PM (IST)
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं: सरवचन
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं: सरवचन

जेएनएन, बुलंदशहर। खुर्जा क्षेत्र में एक शिविर में लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया और अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया। साथ ही विभिन्न वक्ताओं ने इस दौरान अपने विचार रखे। रविवार को जीटी रोड स्थित कैलाश अस्पताल में विश्व हिदू परिषद व बजरंगदल के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ आरएसएस के जिला कार्यवाह सरवचन किया। इस दौरान सरवचन ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई और दान नहीं है। हर किसी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। जिससे जरूरत पड़ने पर किसी की जान को बचाया जा सके। साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। शिविर में शाम तक 56 यूनिट रक्तदान हुआ। इसमें बजरंगदल के जिला संयोजक सुमित राघव, राजेश, होमनिधि, हरिओम नागर, सुदर्शन, गोलू वर्मा, नितिन, नवीन आदि रहे। गांव में चलाया सफाई अभियान

बीबी नगर क्षेत्र के गांव मण्डौना जाफराबाद में ग्राम प्रधान ने सफाई अभियान के तहत नालियों की सफाई कराई तथा कूड़ा करकट साफ कराया। मण्डौना जाफराबाद में ग्राम प्रधान कांता देवी ने सफाई अभियान चलाया। गांव के मुख्य मार्गो सहित गली मोहल्लों में नालियों की सफाई कराई तथा कीचड़ व कूड़ा करकट साफ कराया। ग्राम प्रधान ने बताया कि मानसून से पूर्व सभी गांव में सफाई कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा ताकि बरसात के मौसम में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था बनी रहे। मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए नालियों में कीचड़ पानी एकत्र न हो सके। इसके अतिरिक्त नालियों की सफाई के उपरांत कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया गया। गांव में जगह जगह एकत्र कूड़ा करकट व नालियों के पास जमा घास आदि की सफाई भी कराई गई। ग्राम प्रधान के अनुसार गांव में सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी