विजेता खिलाड़ियों का एकेडमी पर स्वागत

बुलंदशहर जेएनएन। कराटे प्रतियोगिता में विजेता रहे 14 खिलाड़ियों का एकेडमी पर फूलमाला पह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:08 PM (IST)
विजेता खिलाड़ियों का एकेडमी पर स्वागत
विजेता खिलाड़ियों का एकेडमी पर स्वागत

बुलंदशहर, जेएनएन। कराटे प्रतियोगिता में विजेता रहे 14 खिलाड़ियों का एकेडमी पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खुर्जा मार्शल आ‌र्ट्स एकेडमी के चीफ कोच अमित शर्मा ने बताया कि 16 और 17 अक्टूबर को बुलंदशहर में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें उनकी एकेडमी के 16 खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे। खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्गभार में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही शिवांजली शर्मा, निशा, अखिल चौधरी, दिशा चौहान, मोहन चौधरी ने स्वर्ण पदक, पायल सोलंकी, ऐश्वर्य सिंह, कौशिक चौधरी, काव्य वशिष्ठ, हिमांशू, टीनू चौहान, देवेश चौहान ने रजत पदक, मनीष शर्मा, शिवांश शर्मा ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। कोच ने बताया कि विजेता खिलाड़ी अगले माह पंजाब के अमृतसर में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। मंगलवार को खिलाड़ियों का खुर्जा एकेडमी पर स्वागत किया गया। इसमें श्रीकांत शर्मा, हरकेश सिंह, सुमित शर्मा, कुलदीप लोधी, दानवीर चौधरी, गौरव कुमार, प्रमोद कुमार आदि रहे।

बच्चों को शिक्षित बनाकर देश की उन्नति में करें योगदान

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर: आल इंडिया मुस्लिम यूथ कन्वेंशन ने सर सैय्यद अहमद खां का 204 वां जन्मदिवस मनाया गया। इसमें वक्ताओं ने सर सैय्यद अहमद खां के जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस ने किया। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना कर सर सैय्यद ने देश की प्रगति एवं स्वतंत्रता मे उल्लेखनीय योगदान दिया। हाजी नूर मोहम्मद कुरेशी ने कहा कि अगर अपने देश का भविष्य सुरक्षित रखना है तो अपने बच्चों को शिक्षित करना होगा। अज्ञानता, अंधकार और निर्धता के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए शिक्षा को हथियार बनाना होगा। डा. इरशाद अहमद सरर ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम मे जिले के मेधावियों को हाजी अलीम अवार्ड से सम्मानित किया गया। हाजी नूर मोहम्मद कुरैशी को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर हाजी अलीम अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में डा. जहीर अहमद खान, मोहम्मद आसिफ नूर, शोएब खान, चौ. फराहीम, डा. जुबेर उर्ररहमान, मतलूब अली, रफीउद्दीन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी