प्रशिक्षण चलता रहा, कर्मचारी सोते रहे

जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को मतगणना प्रशिक्षण शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 11:16 PM (IST)
प्रशिक्षण चलता रहा, कर्मचारी सोते रहे
प्रशिक्षण चलता रहा, कर्मचारी सोते रहे

संसू, बुलंदशहर: जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को मतगणना प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण में कार्मिकों को सफल व बेहतर तरीके से मतगणना कराने की जानकारी दी गई। जहां प्रशिक्षण में पहले दिन दस कार्मिक गैरहाजिर रहे। वहीं प्रशिक्षण के दौरान काफी कार्मिक सोते भी नजर आए।

शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में मतगणना प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस दौरान मतगणना ऑब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक आदि को प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम्य विकास विभाग के परियोजना निदेशक सर्वेश चंद ने तीनों पालियों के कर्मचारियों को मतगणना संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 23 मई को मतगणना के दौरान ईवीएम, पोस्टल बैलेट व वीवीपैट से मतगणना होगी। मतगणना के दौरान सतर्कता बरती जाए। जिससे किसी तरह की दुविधा उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट पर लगी सील, मतों का कागजों व मशीन से मिलान, मतों का लेखा-जौखा, हर चक्र पूरा होने पर जानकारी देने, दुविधा होने पर संबंधित आरओ व एआरओ को अवगत कराने पर जोर दिया। वहीं सुबह नौ से 11 बजे वाली पाली में 157, 12 से दो बजे वाली पाली में 153 और तीन से पांच बजे वाली पाली में 143 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना था, लेकिन तीनों पालियों में दस कर्मचारी गैर-हाजिर रहे। सीडीओ ईशा दुहन ने गैर-हाजिर कर्मचारियों को दूसरे दिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। अगर संबंधित कर्मचारी दूसरे दिन भी प्रशिक्षण पाने में वंचित रहते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के प्रधानाचार्य बीएल मौर्य, डायट प्राचार्य डा. महेंद्र सिंह राणा रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी