बकाया बिल जांच को पहुंची ऊर्जा निगम की टीम से मारपीट

सिकंदराबाद में बकाया वसूली व कनेक्शन की जांच के दौरान चोरी से चलते मिले कनेक्शन की वीडियोग्राफी करना ऊर्जा निगम की टीम को महंगा पड़ गया। कनेक्शन धारी व बकाया वसूलने पर आक्रोशित लोगों ने टीम के साथ मारपीट की और अभद्रता करते हुए अवर अभियंता से दस्तावेज छीनकर फाड़ डाले।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:17 PM (IST)
बकाया बिल जांच को पहुंची ऊर्जा निगम की टीम से मारपीट
बकाया बिल जांच को पहुंची ऊर्जा निगम की टीम से मारपीट

बुलंदशहर, टीम जागरण। सिकंदराबाद में बकाया वसूली व कनेक्शन की जांच के दौरान चोरी से चलते मिले कनेक्शन की वीडियोग्राफी करना ऊर्जा निगम की टीम को महंगा पड़ गया। कनेक्शन धारी व बकाया वसूलने पर आक्रोशित लोगों ने टीम के साथ मारपीट की और अभद्रता करते हुए अवर अभियंता से दस्तावेज छीनकर फाड़ डाले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निगम की टीम को सुरक्षित निकाला। बाद में अवर अभियंता की ओर से कोतवाली में दो नामजद समेत अज्ञातों के खिलाफ तहरीर दी गई है।

निजामपुर बिजली उपकेन्द्र के अवर अभियंता हिमांशु कुशवाह ने बताया कि बकाया बिल वसूली व पूर्व में हजारों के बकाया के दौरान काटे गए कनेक्शनों की जांच को हाईकमान से मिलने निर्देशों के तहत जांच चल रही है। मंगलवार को उनके नेतृत्व में संविदा लाइनमैन हाशमिन, इमरान, राहुल, गंगाशरण, राजन, फरीमुद्दीन आदि ओमपैलेस के पास मोहल्ला झारखंडी में बकाये पर कटे कनेक्शन व वसूली के लिए जुटे थे। इसी दौरान लाइनमैन ने जांच के दौरान बताया कि एक मकान के कनेक्शन पर हजारों का बिल बकाया है, लेकिन कटे कनेक्शन के बावजूद घर में आपूर्ति जारी है। जिसकी जांच के लिए वह गंगासरण लाइनमैन के साथ उक्त मकान पर पहुंचे। जहां मुख्य लाइन से आ रहे केबिल से पहले कट मिलने पर संबंधित से जब पूछताछ की और वीडियोग्राफी करानी शुरू की तो उसने अपने स्वजनों के साथ अभद्रता करते हुए हंगामा खड़ा दिया। आरोपितों ने उनके साथ मारपीट करते हुए दास्तावेज छीनकर फाड डाले और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। भीड़ द्वारा हंगामे को देख किसी तरह उन्होंने 112 नंबर पर काल की। जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से सुरक्षित निकाला। बाद में अवर अभियंता की ओर से दो नामजद समेत अज्ञातों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, सरकारी दस्तावेज फाड़ने और फिर से मोहल्ले में आने पर जान से मारने की धमकी देने तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी