शिक्षिका ने घर का टीवी देकर दिखाए शैक्षिक कार्यक्रम

खुर्जा में शिक्षिका ने अपने घर का टीवी गांव धराऊ स्थित मकान में रखकर बच्चों को शैक्षिक कार्यक्रम दिखाए। साथ ही उन्हें पढ़ाई के प्रति जागरूक किया। उनके इस कार्य की शिक्षिकाओं समेत अन्य लोगों ने प्रशंसा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:42 PM (IST)
शिक्षिका ने घर का टीवी देकर दिखाए शैक्षिक कार्यक्रम
शिक्षिका ने घर का टीवी देकर दिखाए शैक्षिक कार्यक्रम

जेएनएन, बुलंदशहर। खुर्जा में शिक्षिका ने अपने घर का टीवी गांव धराऊ स्थित मकान में रखकर बच्चों को शैक्षिक कार्यक्रम दिखाए। साथ ही उन्हें पढ़ाई के प्रति जागरूक किया। उनके इस कार्य की शिक्षिकाओं समेत अन्य लोगों ने प्रशंसा की।

नगर की नई बस्ती कालोनी निवासी जिज्ञासा धींगरा गांव धराऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि बीते दिनों शिक्षकों और एसएमसी सदस्यों की आनलाइन बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें बच्चों तक ई-पाठशाला ना पहुंच पाने की समस्या के विषय में चर्चा की गई। इतना ही नहीं काफी बच्चे और अभिभावक ऐसे हैं। जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। जिस कारण उनके पास शैक्षिक सामग्री नहीं पहुंच पा रही है। साथ ही दूरदर्शन पर आ रहे शैक्षिक कार्यक्रम दिखाने के लिए भी टीवी की व्यवस्था नहीं है। बैठक में शिक्षिका जिज्ञाषा धींगरा ने अपने घर का टीवी गांव धराऊ में सुरक्षित स्थान पर रखने का प्रस्ताव रखा। सभी की सहमति मिलने के बाद उन्होंने पूर्व प्रधान संजीव कुमार के आवास पर टीवी लगाया गया। जिसके बाद अब पिछले दो दिनों से बच्चे दूरदर्शन पर आने वाले शैक्षिक कार्यक्रमों को देख रहे हैं। साथ ही महेंद्र सिंह, पवन, सत्यप्रकाश, प्रधानाध्यापिका धनेश शर्मा व अन्य लोगों ने शिक्षिका के कार्य की सराहना की। मिठाई की दुकान में चोरी

स्याना । नगर के मोहल्ला पट्टी हुलास राय निवासी सिंह ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि पीड़ित नगर के मौहल्ला गणपति बिहार में मिठाई की दुकान करता है। बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरी दुकान कर छत तोड़कर दुकान में रखे हजारों रुपए व मिठाई चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार जांच शुरु कर दी है। -संसू

chat bot
आपका साथी