बाजार से लेकर अस्पतालों में टूट रहे शारीरिक दूरी के नियम

जेएनएन बुलंदशहर जनपद में पिछले एक सप्ताह में सिर्फ दो लोग संक्रमित मिले हैं। जनपद में अब सिर्फ दो ही एक्टिव केस रह गए हैं। जिला ही कोरोना मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है लेकिन तीसरी लहर की आशंका के बीच भी लोग लापरवाही छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:00 PM (IST)
बाजार से लेकर अस्पतालों में टूट रहे शारीरिक दूरी के नियम
बाजार से लेकर अस्पतालों में टूट रहे शारीरिक दूरी के नियम

जेएनएन, बुलंदशहर : जनपद में पिछले एक सप्ताह में सिर्फ दो लोग संक्रमित मिले हैं। जनपद में अब सिर्फ दो ही एक्टिव केस रह गए हैं। जिला ही कोरोना मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है लेकिन तीसरी लहर की आशंका के बीच भी लोग लापरवाही छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।

जिले में पिछले पांच दिन में एक भी संक्रमित नहीं मिल पाने के कारण शीघ्र ही जनपद कोरोना मुक्त की ओर बढ़ रहा है। पिछले एक सप्ताह में सिर्फ दो ही संक्रमित मिले हैं। संक्रमित टीकाकरण नहीं कर पाएं हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा है। तीसरी लहर आने की आशंका के बाद भी बाजार से लेकर अस्पतालों में शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जिया उड़ रही हैं। बाजार से लेकर अस्पतालों में लोग बिना मास्क के नजर आएं। लोगों के द्वारा लापरवाही बरतना खतरनाक साबित हो रहा है। मौसमी बीमार बढ़ने के कारण अस्पतालों में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। जिला अस्पताल में पर्चा काउंटर से लेकर ओपीडी कक्षों में मरीजों एक दूसरे से सटकर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आएं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए सतर्कता बरतना आवश्यक हैं। लापरवाही जारी रही तो तीसरी लहर से निपटना मुश्किल हो जाएगा। बाजार में दुकानों पर ग्राहकों के बीच भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है।

..

लापरवाही बरतना खतरे से खाली नहीं हैं। घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। शारीरिक दूरी का पालन कर सावधानी बरतें।

- डा. विनय कुमार सिंह, सीएमओ

बुल- 45 : डिबाई में दो स्थानों पर लगा कोविड टीकाकरण शिविर - लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

संवाद सूत्र, डिबाई : नगर की संस्थाओं द्वारा दो अलग अलग स्थानों पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे लोगों ने काविड का टीका लगवाया।

सोमवार को नागरिक सुरक्षा कोर नरौरा प्रखंड डिबाई एवं अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन महिला इकाई के तत्वाधान में एवं स्वास्थ विभाग के सहयोग से नगर के दो स्थानों कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी