नहीं हुआ घटना का राजफाश, अधिवक्ताओं में बढ़ रहा रोष

जेएनएन बुलंदशहर । खुर्जा क्षेत्र में अधिवक्ता की हत्या के मामले में अभी पुलिस के हाथ कोई ऐसा स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:00 PM (IST)
नहीं हुआ घटना का राजफाश, अधिवक्ताओं में बढ़ रहा रोष
नहीं हुआ घटना का राजफाश, अधिवक्ताओं में बढ़ रहा रोष

जेएनएन, बुलंदशहर । खुर्जा क्षेत्र में अधिवक्ता की हत्या के मामले में अभी पुलिस के हाथ कोई ऐसा सुराग नहीं लग सका है। जिससे घटना का राजफाश किया जा सके। उधर घटना का राजफाश नहीं होने से अधिवक्ताओं में रोष बढ़ रहा है। जिसको लेकर गुरुवार को अधिवक्ता बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवलोक लक्ष्मणगंज निवासी अधिवक्ता की बीते शुक्रवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के अधिवक्ता पिता अशोक कुमार गुप्ता ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से ही पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस द्वारा मृतक के मोबाइल की काल डिटेल भी खंगाली गईं, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस के हाथ ऐसा कोई ठोस सुबूत नहीं लग सका है। जिससे घटना का राजफाश किया जा सके। वहीं पुलिस अब जंक्शन मार्ग समेत कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है। जिससे घटना को लेकर कोई अहम सुराग हाथ लग सके। उधर तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं द्वारा बीते दिनों शीघ्र राजफाश करने की मांग की गई थी। अब कई दिनों का समय बीत जाने के बाद भी घटना का राजफाश नहीं हो सका है। जिसको लेकर अधिवक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। तहसील बार एसोसिएशन के संरक्षक अजय गर्ग ने बताया कि आज यानि गुरुवार को बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें आगामी आंदोलन की वह रूपरेखा तैयार करेंगे। उधर कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि घटना को लेकर गहनता से जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी