किन्नरों ने शोभायात्रा निकाल मंदिर में घंटा व मजार पर चढ़ाई चादर

जहांगीराबाद नगर के मुख्य बाजार में किन्नर समाज ने धूमधाम से विशाल शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में दूर दराज से आए बुजुर्ग किन्नरों सहित सैकड़ों किन्नरों ने भाग लिया। शोभायात्रा में शामिल किन्नरों ने नगर के लाल कुआं स्थित राधा कृष्ण मंदिर में घंटा और बाबा बेफिक्र शाह की मजार पर चादर चढ़ाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:59 PM (IST)
किन्नरों ने शोभायात्रा निकाल मंदिर में घंटा व मजार पर चढ़ाई चादर
किन्नरों ने शोभायात्रा निकाल मंदिर में घंटा व मजार पर चढ़ाई चादर

बुलंदशहर, जेएनएन। जहांगीराबाद नगर के मुख्य बाजार में किन्नर समाज ने धूमधाम से विशाल शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में दूर दराज से आए बुजुर्ग किन्नरों सहित सैकड़ों किन्नरों ने भाग लिया। शोभायात्रा में शामिल किन्नरों ने नगर के लाल कुआं स्थित राधा कृष्ण मंदिर में घंटा और बाबा बेफिक्र शाह की मजार पर चादर चढ़ाई।

नगर के मुख्य बाजार में अनूपशहर दोराहा से बाबा बेफिक्र शाह की मजार तक किन्नर समाज ने धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में विमला गुरु के नेतृत्व में बैंड बाजों के साथ सैकड़ों किन्नरों ने भाग लिया। शोभायात्रा के आगे किन्नर सिर पर कलश रख कर चल रहे थे। इस दौरान सीनियर व बुजुर्ग किन्नर घोड़ा बग्गी में सवार थे। जबकि, उनके शागिर्द भक्ति गीतों पर झूम रहे थे। नगरवासियों ने कई स्थानों पर शोभायात्रा पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा अनूपशहर बाइपास से शुरू होकर नगर के लालकुआं स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंची। यहां किन्नरों ने भगवान के दरबार में घंटा चढ़ाते हुए माथा टेका और देश में अमन और चैन की दुआ मांगी। इसके बाद शोभायात्रा बुलंदशहर बस स्टैंड के निकट स्थित बाबा बेफिक्र शाह की दरगाह पर जाकर समाप्त हुई। दरगाह पर जाकर किन्नर समाज ने चादर चढ़ाई। एनएसएस शिविर में स्वयं सेविकाओं ने की सफाई

शिकारपुर में श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा. राजकुमार सिंह ने कहा कि एक दिवसीय सामान्य शिविर में 100 स्वयंसेवी छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए कहा कि सभी लोगों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि गंदगी से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके। एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ प्रबंधक डा. प्रमोद कुमार मित्तल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर प्राचार्य डा. नीरज कुमार, प्रवक्ता चंद्रमणि, कुश मांडे, कार्यालय अधीक्षक गणेश कुमार, ओम प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी