बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत

सिकंदराबाद बाइपास स्थित सिरौंधन कट पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:27 PM (IST)
बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत
बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत

बुलंदशहर, जेएनएन। सिकंदराबाद बाइपास स्थित सिरौंधन कट पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। उधर, दनकौर रोड स्थित चीती नंगला के पास तड़के सब्जी लेकर जा रहा ऑटो पलट गया। जिसमें चालक समेत कई लोग घायल हो गए।

क्षेत्र के गांव बिलसूरी निवासी किरनपाल के रिश्तेदार सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित ग्लोबल अस्पताल में भर्ती है। बताया जाता है कि रविवार की देर शाम किरनपाल का पुत्र तरूण अपने रिश्तेदार धर्मेन्द्र निवासी गांव गरवेश थाना क्षेत्र शिकार के साथ औद्योगिक क्षेत्र स्थित अस्पताल में भर्ती अन्य रिश्तेदार को देखने के लिए गांव से आए थे। दोनों बाइक से गांव बिलसूरी लौट रहे थे। सिकंदराबाद बाइपास स्थित सिरौंधन मोड कट के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें हेलमेंट सवार तरुण व धर्मेन्द्र घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने तरूण (21 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। जबकि धर्मेन्द्र को उपचार के लिए बुलंदशहर भिजवाया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयकरन सिंह ने बताया कि अभी मृतक पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। स्वजन द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया गया है। उधर, सोमवार की तड़के सिकंदराबाद स्थित नवीन सब्जी मंडी से सब्जी आदि लेकर बिलासपुर दनकौर लौट रहा ऑटो तेज गति के कारण ट्रक को ओवरटेक करते हुए सड़क किनारे पलट गया। जिसमें चालक आस्कीन, सब्जी विक्रेता जुल्फेकार, यामीन घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सिकंदराबाद सीमा पर तैनात दनकौर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया।

chat bot
आपका साथी