जिले के नौ केंद्रों पर टीजीटी की परीक्षा आज, तैयारी पूरी

माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित टीजीटी प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा जनपद के नौ केंद्रों पर संपन्न होगी। दो दिन चलने वाली परीक्षाओं को लेकर खुफिया विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड है। परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 11:54 PM (IST)
जिले के नौ केंद्रों पर टीजीटी की परीक्षा आज, तैयारी पूरी
जिले के नौ केंद्रों पर टीजीटी की परीक्षा आज, तैयारी पूरी

बुलंदशहर, जेएनएन। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित टीजीटी प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा जनपद के नौ केंद्रों पर संपन्न होगी। दो दिन चलने वाली परीक्षाओं को लेकर खुफिया विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड है। परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा टीजीटी प्रशिक्षित स्नातक एवं प्रवक्ता वर्ग की भर्ती के लिए शनिवार को दो पालियो में टीजीटी परीक्षा संपन्न होगी। अब से पहले ये परीक्षा मंडल स्तर पर होती थी, लेकिन कोरोना काल में चयन बोर्ड द्वारा सभी जिलों में परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा के लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सात व आठ अगस्त को होगी। जिला प्रशासन ने भी परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। शनिवार को दो पालियों की केंद्रों पर टीजीटी की विभिन्न विषयों की परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक चलने वाली परीक्षा में 3833 परीक्षार्थी व दूसरी पाली 2:30 से 4:30 बजे तक चलने वाली 3,935 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुल 7,768 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बेसिक शिक्षकों की ड्यूटी भी परीक्षा में लगाई गई है।

कल 6,896 होंगे परीक्षा में शामिल

आठ अगस्त को भी जिले में नौ केंद्रों पर टीजीटी विभिन्न विषयों की परीक्षा होगी। जिसमें 3,935 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो दिन की टीजीटी परीक्षा में कुल 14,664 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

परीक्षा केंद्रों पर एक नजर

भानू प्रताप एग्लो संस्कृत इंटर कालेज जहांगीराबाद, शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कालेज जहांगीराबाद, डा. अनूपलाल बंसल कन्या इंटर कालेज जहांगीराबाद, किसान आदर्श इंटर कालेज रोंड़ा, एलडीएवी इंटर कालेज अनूपशहर, राजकीय इंटर कालेज बुलंदशहर, राजकीय कन्या इंटर कालेज बुलंदशहर, केंद्रीय विद्यालय बुलंदशहर एवं डीएवी इंटर कालेज बुलंदशहर ।

..

इन्होंने कहा..

जिले में टीजीटी परीक्षा आज नौ केंद्रों पर कराई जाएगी। केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।

-शिवकुमार ओझा, जिला विद्यालय निरीक्षक

chat bot
आपका साथी