जनपद में सिथेटिक व चाइनीज मांझा प्रतिबंधित

जनपद में अब पतंग उड़ाने के लिए सिथेटिक चाइनीज व सीसा लोपित मांझे के प्रयोग व बिक्री तथा भंडारण पर रोक लगा दी गई। प्रतिबंधित मांझे के प्रयोग व बिक्री तथा भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:49 PM (IST)
जनपद में सिथेटिक व चाइनीज मांझा प्रतिबंधित
जनपद में सिथेटिक व चाइनीज मांझा प्रतिबंधित

जेएनएन, बुलंदशहर। जनपद में अब पतंग उड़ाने के लिए सिथेटिक, चाइनीज व सीसा लोपित मांझे के प्रयोग व बिक्री तथा भंडारण पर रोक लगा दी गई। प्रतिबंधित मांझे के प्रयोग व बिक्री तथा भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अपर जिला अधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार ने जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पतंग उड़ाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले सिथेटिक, सीसा लोपित, चाइनीज मांझे व नायलान डोरी के प्रयोग व बिक्री तथा भंडारण पर पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है। प्रदेश सरकार ने सिथेटिक, चाइनीज मांझे व नायलान पतंग डोरी के प्रयोग से होने वाली दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए उच्च न्यायालय प्रयागराज ने जनहित याचिका पर पारित आदेश के अनुपालन के लिए प्रदेश में इनके प्रयोग व बिक्री तथा भंडारण को प्रतिबंधित कर दिया है। एडीएम रवीन्द्र कुमार ने बताया कि समय अभाव को देखते हुए एक पक्षीय आदेश जारी किया गया है। प्रतिबंधित मांझे और नायलान डोरी का प्रयोग व बिक्री तथा भंडारण करना दंडनीय अपराध है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। शादी समारोह में गए परिवार के घर से जेवरात व नगदी चोरी

बुलंदशहर, जेएनएन। गुलावठी में मोहल्ला भीमनगर में स्थित एक मकान में चोरों ने जेवरात व नगदी चोरी कर लिए और फरार हो गए। पीडित नफीस पुत्र शफीक ने बताया कि वह 23 फरवरी को अपने परिवार के साथ भतीजे की शादी में हापुड़ गए थे। 24 फरवरी को जब वापस लौटे तो अज्ञात चोर घर में रखा सोने का हार, अंगूठी के अलावा नगदी चोरी कर ले गए। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा कायम किया है। मनचलों ने छात्रा से की छेड़छाड़, तीन पर मुकदमा

गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा का कहना है कि वह प्रतिदिन गुलावठी पढ़ने आती है। छात्रा व उसकी अन्य सहेलियों को देखकर मनचले अश्लील बाते करते हैं। आरोप है कि मनचले आते जाते समय परेशान करते हैं। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने जैद, फरदीन और जैद निवासी गुलावठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एनएसएस शिविर का आयोजन

शिकारपुर में श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम अधिकारी डा. राजकुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से लोगों को जानकारियां मिलने के साथ लोग जागरूक होते हैं। कार्यक्रम में प्रबंधक डा प्रमोद कुमार मित्तल, प्राचार्य डा नीरज कुमार, कार्यालय अधीक्षक गुणेश कुमार, प्रवक्ता सविता त्रिपाठी, इंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी