पूर्ति निरीक्षक ने की राशन वितरण की जांच

पूर्ति निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने रविवार को खुर्जा तहसील के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में कई दुकानों का निरीक्षण कर राशन वितरण की जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:59 PM (IST)
पूर्ति निरीक्षक ने की राशन वितरण की जांच
पूर्ति निरीक्षक ने की राशन वितरण की जांच

बुलंदशहर, जेएनएन। पूर्ति निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने रविवार को खुर्जा तहसील के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में कई दुकानों का निरीक्षण कर राशन वितरण की जांच की।

यह कार्रवाई डीएम के आदेश के क्रम में एसडीएम खुर्जा लवी त्रिपाठी के निर्देश पर हुई। निरीक्षण के दौरान पूर्ति निरीक्षक ने दुकानों पर शत प्रतिशत राशन का वितरण कराया। गेंहू, चावल, चना के अलावा प्रति अंत्योदय कार्ड तीन किलोग्राम चीनी 18 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब वितरण कराई। उन्होंने क्षेत्र के गांव तालिबपुर, बगराई, बाढ़ा, फरीदपुर, नेहरुपुर, किला मेवई, अरनिया मौजपुर, अरनिया मंसूरपुर में जाकर राशन वितरण की सघन जांच की। उन्होंने बताया है कि राशन वितरण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी