पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने रखा व्रत

पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने व्रत रखा और भगवान से परिवार में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। उधर करवाचौथ पर ब्यूटी पार्लर से लेकर साड़ियों की दुकानों से भीड़भाड़ रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:17 AM (IST)
पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने रखा व्रत
पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने रखा व्रत

बुलंदशहर, जेएनएन। पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने व्रत रखा और भगवान से परिवार में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। उधर करवाचौथ पर ब्यूटी पार्लर से लेकर साड़ियों की दुकानों से भीड़भाड़ रहीं।

करवाचौथ को लेकर सुहागिनें काफी उत्साहित नजर आई। जहां कुछ दिनों से ब्यूटी पार्लर, कास्मैटिक और साड़ियों की दुकानों पर भीड़भाड़ चल रही थी। गुरुवार को करवाचौथ पर भी काफी भीड़भाड़ रहीं। ब्यूटी पार्लर, साड़ियों की दुकानें और कास्टमैटिक दुकानों पर महिलाएं सुबह से ही उमड़ने लगीं। महिलाओं के पति ने भी साड़ियों समेत अन्य दुकानों पर पहुंचकर उन्हें मनपसंद गिफ्ट दिलवाए। ऐसे में गिफ्ट की दुकानों भी शाम तक हाउसफुल रहीं। इसके अलावा गुरुवार सुबह से रात तक सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा। वहीं शाम होते ही सुहागिनों ने आभूषणों के साथ सज-धज कर शिव पार्वती की विधिवत पूजा अर्चना की।

संसू, औरंगाबाद : हाईटेक युग में पत्नियों के तरह अब पतियों ने भी उनकी लंबी उम्र की कामना के लिये करवा चौथ का उपवास रखना शुरू कर दिया है। ऐसा ही मामला औरंगाबाद के मोहल्ला स्याना सिकन्द्रा में देखने को मिला है। मोहल्ला स्याना सिकन्द्रा निवासी बलवीर शमर ने पिछले 25 वषरे से अपनी पत्नी अर्चना की लंबी उम्र की कामना के लिये एक साथ करवा चौथ का व्रत रखते चले आ रहे हैं। उधर मोहल्ला जाटान निवासी उमेश सिघल व पत्नी चंचल सिघल, राजू बंसल व उनकी पत्नी अंजुल बंसल आदि भी एक दूजे की लंबी उम्र की कामना के लिये एक साथ करवा चौथ का व्रत रखते हैं। उमेश सिघल ने बताया कि वह अपने ससुर अनूपशहर निवासी श्यामलाल से एक साथ करवा चौथ का व्रत रखने की प्रेरणा ली थी। उक्त तीनों दंपति पूरे दिन उपवास रखकर रात्रि में चंद्रमा को जल अर्पण करने के बाद ही उपवास खोलते हैं।

chat bot
आपका साथी