चीनी मिल के क्रय केंद्र का शुभारंभ

क्षेत्र के गांव अनीवास में चीनी मिल के पूर्व डायरेक्टर शिवकुमार राघव ने चीनी मिल के गन्ना क्रय केन्द्र का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि समय से पेराई प्रारम्भ हो जाने से किसान गेहूं की बुआई कर सकेगा। इस क्रय केन्द्र से अनीवास गरहरा अमेठा रोरा पारली आदि गांव जुड़े हुए है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 11:18 PM (IST)
चीनी मिल के क्रय केंद्र का शुभारंभ
चीनी मिल के क्रय केंद्र का शुभारंभ

बुलंदशहर, जेएनएन। क्षेत्र के गांव अनीवास में चीनी मिल के पूर्व डायरेक्टर शिवकुमार राघव ने चीनी मिल के गन्ना क्रय केन्द्र का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि समय से पेराई प्रारम्भ हो जाने से किसान गेहूं की बुआई कर सकेगा। इस क्रय केन्द्र से अनीवास, गरहरा, अमेठा, रोरा, पारली आदि गांव जुड़े हुए है। क्रय केन्द्र पर तौल बाबू चन्द्रपाल, राकेश कुमार पीडी ने किसानों से पर्ची के अनुसर गन्ना लाने को कहा। उन्होंने कहा कि गन्ना के साथ पताई न लाए। इस मौके पर राजकुमार राघव, किशन पाल, पप्पन राघव, विकास राघव, रामभूल सिंह, भागराज सिंह, जगपाल सिंह भीष्म सिंह यशपाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी