युवा वैज्ञानिक महोत्सव में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

दिल्ली सिटी स्कूल प्रांगण में शनिवार को आयोजित युवा वैज्ञानिक महोत्सव-2019 में छात्र छात्राओं के नन्हें हाथों ने बड़े कमाल का प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:13 PM (IST)
युवा वैज्ञानिक महोत्सव में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
युवा वैज्ञानिक महोत्सव में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

बीबी नगर: दिल्ली सिटी स्कूल प्रांगण में शनिवार को आयोजित युवा वैज्ञानिक महोत्सव-2019 में छात्र छात्राओं के नन्हें हाथों ने बड़े कमाल का प्रदर्शन किया। मॉडलों के माध्यम से हाइड्रोलिक पुल, एटीएम मशीन, मौसम और प्राकृतिक आपदाओं की पूर्व सूचना देने वाले यंत्र,विज्ञान व गणित के फार्मूले की सत्यता की परख करने वाली डिवाइस, पवन व सौर ऊर्जा चलित उपकरण, हाइब्रिड कार, पर्यावरण शोधक उपकरण आदि का प्रदर्शन किया।बैट्री चलित हैंड पंप, एटीएम मशीन, रोबोट व हाइड्रोलिक पुल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। स्कूल के चेयरमैन डा. गौतम आर्य ने बताया कि जल्द ही स्कूल में एक रोबोट लैब का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए एक विदेशी कंपनी के साथ करार हो चुका है। चार दर्जन से अधिक मॉडलों द्वारा बाल वैज्ञानिकों की कल्पनाओं के आकार को क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोगों व अभिभावकों द्वारा सराहा गया।

chat bot
आपका साथी