रिजल्ट देख खुशी से झूमे विद्यार्थी

सीबीएसई का रिजल्ट जारी होने की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर प्रसारित हुई तो वर्षभर की मेहनत का प्रतिफल जाने के लिए छात्र-छात्राएं बेताब हो गए। छात्र-छात्राओं ने स्कूलों से संपर्क किया। कुछ छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ कालेज ही पहुंच गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:07 AM (IST)
रिजल्ट देख खुशी से झूमे विद्यार्थी
रिजल्ट देख खुशी से झूमे विद्यार्थी

बुलंदशहर, जेएनएन। सीबीएसई का रिजल्ट जारी होने की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर प्रसारित हुई तो वर्षभर की मेहनत का प्रतिफल जाने के लिए छात्र-छात्राएं बेताब हो गए। छात्र-छात्राओं ने स्कूलों से संपर्क किया। कुछ छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ कालेज ही पहुंच गए।

शहर के कचहरी रोड स्थित सेंट आरजे स्कूल में बीस से अधिक छात्र-छात्राएं पहुंच गए। स्कूल प्रशासन ने शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए छात्र-छात्राओं को बैठाया। शुरूआत में बोर्ड की साइट बहुत स्लो रही। धीरे-धीरे शिक्षकों और प्रधानाचार्यो ने परीक्षा परिणाम बताना शुरू किया। रिजल्ट देखते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। स्कूल निदेशक सौरभ पचौरी ने बताया कि बोर्ड के नोएडा रीजन का 84.87 फीसद रहा। विद्यालय चेयरमैन एनके शर्मा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी है। शत प्रतिशत रहा आजाद पब्लिक स्कूल का रिजल्ट

-शहर के आजाद नगर स्थित आजाद पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। कामर्स वर्ग के खुशवीर सिंह ने 98.4 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय टाप किया। दूसरे नंबर पर पीसीएम वर्ग के राहुल चौधरी 98.2 फीसद अंक लाकर दूसरे नंबर पर रहे। पीसीएम के ही ओजेर हबीब तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। स्कूल चेयरमैन वासिक आजाद, अध्यक्ष शारिक आजाद और प्रधानाचार्य नितेश कुमार संह ने स्कूल की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं और स्टाफ को बधाई दी। संतोष इंटरनेशनल में अभय मित्तल रहे टॉपर

-शहर के संतोष इंटर नेशनल स्कूल का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बहुत अच्छा रहा। साइंस वर्ग के अभय मित्तल ने 97.4 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टाप किया है। 94 फीसद अंक के साथ साइंस वर्ग की रिचा अग्रवाल दूसरे और 93.8 फीसद अंक के साथ दीपांशु राघव तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य डा. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है। स्कूल डायरेक्टर प्रशांत गर्ग ने बताया कि पहले साल की तुलना में रिजल्ट बहुत बेहतर है। ये सभी स्कूल के शिक्षकों और बच्चों की संयुक्त मेहनत का ही फल है। तुषार सिंह स्कूल और जिला टॉपर

शहर के यमुनापुरम स्कूल का रिजल्ट 89.98 फीसद रहा। हयूमैनिटिज वर्ग के तुषार सिंह ने शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और जिला टॉप किया। साक्षी सिंह 99.8 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे और अक्षिता तेवतिया 99.8 फीसद अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। स्कूल का रिजल्ट देखने के लिए दोपहर से शाम तक अभिभावक छात्र-छात्राओं को लेकर पहुंचते रहे। प्रधानाचार्य डा. हरिशंकर वशिष्ठ ने स्कूल टॉपरों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस बार बोर्ड ने टापर की लिस्ट जारी नहीं की है। मार्कशीट भी साइट पर नहीं है। चार्ट में केवल स्कूल का नाम, छात्र-छात्रा का नाम और अंक का फीसद दिया गया है। महक ने किया खालसा स्कूल टॉप

-शहर के खालसा मान्टेसरी सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल की छात्रा महक गुप्ता ने 97.8 फीसद अंक प्राप्त कर कालेज टॉप किया। 97 फीसद अंक लेकर दूसरे और 96.4 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य डा. कुंज सिंह ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा है। हर्ष वर्मा ने अंग्रेजी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल अध्यक्ष सरदार जोगेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष सरदार हरबंस सिंह और प्रबंधक सरदार अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार अजीत सिंह, सलाहाकार सदस्य सरदार मंजीत सिंह ने टॉपर्स को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। सरदार इकबाल सिंह, सरदार अमरप्रीत सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे। मॉडर्न पब्लिक स्कूल में 97.4 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी। विशाल सिंह 95.8 फीसद अंक के साथ दूसरे और साहिल शेख 94.6 फीसद अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। ब्रह्मानंद स्कूल में धैर्य प्रताप ने 96.60 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। स्कूल चेयरमैन पीके त्यागी ने स्कूल टॉप किया।

chat bot
आपका साथी