विवि की मांग को लेकर छात्रों का क्रमिक अनशन शुरू

एनआरईसी कालेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर छात्रों ने मंगलवार से क्रमिक अनशन की शुरुआत कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:15 PM (IST)
विवि की मांग को लेकर छात्रों का क्रमिक अनशन शुरू
विवि की मांग को लेकर छात्रों का क्रमिक अनशन शुरू

खुर्जा: एनआरईसी कालेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर छात्रों ने मंगलवार से क्रमिक अनशन की शुरुआत कर दी है और मांग के पूरा नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

खुर्जा के एनआरईसी कालेज को विश्वविद्यालय बनाए जाने की छात्र पिछले काफी समय मांग करते हुए आ रहे हैं। जिसको लेकर पिछले दिनों छात्रों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का समय मांगा था और समय नहीं मिलने पर क्रमिक अनशन करने की चेतावनी दी थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार सुबह को छात्र विश्वविद्यालय संघर्ष समिति के बैनर तले छात्र एकत्र होकर एनआरईसी कालेज के गेट पर पहुंच गए। जहां समिति के अध्यक्ष अजय ठाकुर, मोहित शिरीष, चांदनी शर्मा, अमन, आशीष राघव, आसिफ राजपूत, अंकित सागर और भुवनेश चौधरी ने क्रमिक अनशन की शुरुआत कर दी है। सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक छात्रों का क्रमिक अनशन जारी रहा। इस दौरान नगर के कई संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मुहिम में कदम से कदम मिलाकर चलने का छात्रों को आश्वासन दिया। इस दौरान अजय ठाकुर ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को मुहिम में साथ आना चाहिए। इससे एनआरईसी कालेज को विश्वविद्यालय बनाए जाने की मांग पूरी की जा सके। प्रथम दिन छात्रों के क्रमिक अनशन पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा। इसमें सुनील ¨सह, शहवार खान, सोनाली, खुशबू, पल्लवी, मेघा, संजय, गुलशन, शिवम, सनी, योगेश आदि रहे।

chat bot
आपका साथी