हाईकोर्ट के आदेश पर कुख्यात की बेटी के दर्ज कराए बयान

हाईकोर्ट के आदेश पर मंगलवार को अहमदगढ़ थाना पुलिस एक कुख्यात बदमाश की बेटी ने बयान दर्ज कराए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 12:49 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 12:49 AM (IST)
हाईकोर्ट के आदेश पर कुख्यात 
की बेटी के दर्ज कराए बयान
हाईकोर्ट के आदेश पर कुख्यात की बेटी के दर्ज कराए बयान

बुलंदशहर जेएनएन: हाईकोर्ट के आदेश पर मंगलवार को अहमदगढ़ थाना पुलिस एक कुख्यात बदमाश की बेटी के सीजेएम कोर्ट में बयान दर्ज कराए हैं। इस लड़की ने अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेमविवाह कर लिया था। जिसके बाद युवती ने हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई थी। उसने बताया था कि उसके पिता एक कुख्यात बदमाश है। वह उसकी हत्या कर सकते हैं। जिसके बाद हाईकोर्ट ने बुलंदशहर एसएसपी को आदेश दिया था कि वह युवती के मंगलवार को बयान दर्ज कराए। अदालत ने युवती को उसकी मर्जी के अनुसार, नारी निकेतन भेज दिया।

दरअसल, अहमदगढ़ थानाक्षेत्र के रहने वाले एक कुख्यात बदमाश एवं थाने के हिस्ट्रीशीटर की बेटी ने 17 जून 2020 को अपने प्रेमी के साथ प्रेमविवाह कर लिया था। जैसे ही युवती के परिजनों को पता चला तो वह युवती को लेकर अपने घर चले गए थे। युवती ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए बताया था कि उसने प्रेमविवाह किया है। इसलिए उसकी हत्या हो सकता है। उसे उसके परिवार के बीच में से निकाला जाए। युवती ने यह भी बताया था कि उसकी बड़ी बहन की भी इसी तरह के प्रकरण को लेकर हत्या हो चुकी है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले में तत्काल संज्ञान लिया और बुलंदशहर एसएसपी को एक फैक्स भेजकर युवती के सीजेएम कोर्ट में बयान दर्ज कराने के आदेश दिए। अहमदगढ़ थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि युवती को उन्होंने मंगलवार की सुबह हिस्ट्रीशीटर के घर से अपनी अभिरक्षा में लिया और सीजेएम कोर्ट में उसके बयान कराए। युवती ने नारी निकेतन जाने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद युवती को नारी निकेतन भेज दिया गया। बता दें कि कुख्यात बदमाश प्रदेश की एक जेल में बंद है। वह कई पुलिसकर्मियों की भी हत्या कर चुका है।

chat bot
आपका साथी