दौड़ प्रतियोगिता में सोनू, दीपक और हरकेश ने मारी बाजी

शिकारपुर क्षेत्र के गांव बरौली निवासी शहीद कुलदीप सिंह जन्म दिवस के मौके पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:24 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:24 PM (IST)
दौड़ प्रतियोगिता में सोनू, दीपक और हरकेश ने मारी बाजी
दौड़ प्रतियोगिता में सोनू, दीपक और हरकेश ने मारी बाजी

बुलंदशहर, जेएनएन। शिकारपुर क्षेत्र के गांव बरौली निवासी शहीद कुलदीप सिंह जन्म दिवस के मौके पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया। दौड़ में कुल 200 धावकों ने भाग लिया। इसमें 10 प्रतिभागियों को चुना गया। पुरस्कार जीतने वालों में सोनू निवासी गन्नौर प्रथम, दीपक शेखपुर द्वितीय एवं हरकेश फेजपुरा तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हें क्रम से 3100, 2100, 1100 रुपये एवं किट वितरित की गई। शेष विजेताओं को किट और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आए पूर्व सैनिकों ने शहीद कुलदीप सिंह की माता-पिता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। दौड़ प्रतियोगिता के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के महामंत्री कैप्टन प्रेम शंकर, कोषाध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह, जेपी शर्मा, चंद्रप्रकाश, सीपी सिंह, रामेश्वर दयाल, भगत सिंह, सुरेंद्र सिंह, धीरज सिंह, देशराज सिंह, अनूप सिंह, राजपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, आदेश कुमार, सुरेश कुमार, भोजराज, कुंवरपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, तेजवीर सिंह, विजेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, राजकुमार, बनी सिंह, ओपाल सिंह, सतेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी