72 हजार किसानों की अटकी सम्मान निधि

जेएनएन बुलंदशहर किसान सम्मान निधि पाने के लिए किसान अपने दस्तावेजों में जो भी बदलाव कराता है उसकी जानकारी कृषि उपनिदेशक कार्यालय में देनी होगी। इससे एक बार फिर से कवायद बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:18 PM (IST)
72 हजार किसानों की अटकी सम्मान निधि
72 हजार किसानों की अटकी सम्मान निधि

जेएनएन, बुलंदशहर : किसान सम्मान निधि पाने के लिए किसान अपने दस्तावेजों में जो भी बदलाव कराता है उसकी जानकारी कृषि उपनिदेशक कार्यालय में देनी होगी। इससे एक बार फिर से कवायद बढ़ गई है। यदि किसान ऐसा नहीं करता तो उसकी सम्मान निधि अटक जाएगी। मोबाइल नंबर परिवर्तन करना, बैंक से आधार लिक न कराना, स्पेलिग गलत, नाम गलत और खाता संख्या गलत के फेर में निदेशालय ने 72 हजार किसानों का डाटा रिजेक्ट कर दिया है। कृषि विभाग को 22 अप्रैल तक समस्त त्रुटि दूर करके डाटा फिर से अपलोड करना होगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ जिले के 1.91 लाख किसानों को लाभ प्राप्त हो रहा है। अप्रैल माह में निदेशालय से सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी होनी है। इससे पूर्व ही निदेशालय ने 72 हजार किसानों का डाटा रिजेक्ट कर कृषि उपनिदेशक कार्यालय भेज दिया है। आवेदन करने वाले किसानों की मामली गलती के चलते फार्म रिजेक्ट किए गए हैं। अब इनका डाटा कृषि उपनिदेशक कार्यालय में अपडेट किया जा रहा है। डाटा दुरुस्त होते ही आठवीं किस्त के साथ-साथ नए 80 हजार किसानों को भी सम्मान निधि का लाभ मिलेगा।

तहसील स्तर से समस्त डाटा का सत्यापन कराया जा रहा है। डाटा दुरुस्त होते ही आठवीं किस्त के साथ-साथ नए 80 हजार किसानों को भी सम्मान निधि का लाभ मिलेगा।

इन्होंने कहा..

निदेशालय से 72 हजार किसानों के आवेदन को दुरुस्त करने के लिए भेजे गए हैं। सभी आवेदनों की त्रुटि दूर कर दी गई हैं। एक-दो दिन में इन फार्मों को फिर से पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।

-आरपी चौधरी कृषि उपनिदेशक।

chat bot
आपका साथी