कोरोना से छह मौत, 163 मिले नए संक्रमित

जेएनएन बुलंदशहर जनपद में कोरोना से हो रही मौत नहीं थम पा रहीं है लेकिन रिकवरी दर तेजी से बढ़ रही है। जिले में मंगलवार को कोरोना से छह की मौत हो गई ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:05 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:05 PM (IST)
कोरोना से छह मौत, 163 मिले नए संक्रमित
कोरोना से छह मौत, 163 मिले नए संक्रमित

जेएनएन, बुलंदशहर : जनपद में कोरोना से हो रही मौत नहीं थम पा रहीं है लेकिन रिकवरी दर तेजी से बढ़ रही है। जिले में मंगलवार को कोरोना से छह की मौत हो गई । वहीं,163 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 417 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ कर 18136 हो गया है। जिले में एक्टिव मरीज 2822 रह गए हैं।

जनपद में कोरोना के चलते लोगों की मौत होने का सिलसिला लगातार जारी है बावजूद इसके जनपद की दर भी तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। लेकिन कोरोना से मौत होने सिलसिला लगातार चल रहा है। जनपद में मंगलवार को कोरोना से छह लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 177 हो गया है। जबकि विभाग के पोर्टल पर मौत की संख्या 173 प्रदर्शित हो रही है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को शहर की विभिन्न कालोनियों व बुलंदशहर से जुड़े देहात क्षेत्रों में 26 सिकंदराबाद में 30, लखावटी व अनूपशहर में आठ-आठ, खुर्जा में नौ , गुलावठी में 11, जहांगीराबाद में 12, शिकारपुर में 12, ऊंचागांव में सात, स्याना में तीन, पहासू में पांच ,बीबीनगर में तीन व अन्य क्षेत्रों में एक-एक, दो-दो संक्रमितो समेत मे 163 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18136 हो गई है। जबकि 417 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 15141 हो गया है। वहीं एक्टिव मरीज 2822 रह गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी व एसीएमओ डा. रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमित का आंकड़ा बढ़ने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी प्रतिदन तेजी के साथ बढ़ रही है। कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। देहात क्षेत्रों में घर-घर स्क्रीनिग करा संक्रमण का पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी