मौन वेदना बोलती पुस्तक का हुआ विमोचन

अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में रविवार को हिदी साहित्य परिषद् मोतीबाग में सारस्वत सम्मान एवं दोहा संग्रह मौन वेदना बोलती पुस्तक का विमोचन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:23 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:23 AM (IST)
मौन वेदना बोलती पुस्तक का हुआ विमोचन
मौन वेदना बोलती पुस्तक का हुआ विमोचन

जेएनएन, बुलंदशहर : अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में रविवार को हिदी साहित्य परिषद् मोतीबाग में सारस्वत सम्मान एवं दोहा संग्रह मौन वेदना बोलती पुस्तक का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में कवियों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत कर समारोह में समां बांध दिया।

हिन्दी साहित्य परिषद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आचार्य देवेन्द्र देव एवं विशिष्ट अतिथि मेरठ प्रांत के महासचिव डा. चेतन आनंद रहे। कार्यक्रम में देवेन्द्र देव मिर्जापुरी द्वारा पुस्तक की विवेचना की गई। इस दौरान मशहूर कथाकार ने पुस्तक मौन वेदना बोलती को ग्रंथ की उपाधि दी गई। पुस्तक विमोचन के दौरान जिले के होशियार सिंह संभर, रामपाल शर्मा विश्वास, रमेश प्रसून, डा. भास्करन यादव, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, किरन चन्द्र शर्मा, अनिल गौढ़, हरी अंगीरा, राजेश गोयल, प्रमोद गुप्त, उमेश चंद्र शर्मा आदि कवि रहे। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री अरविद भाटी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधा गोयल और संचालन डा. आलोक बेजान ने किया। शहीद परमजीत की पुण्यतिथि मनाई

जेएनएन, स्याना : पचास हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सिपाही परमजीत सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि पर परिजनों, पुलिस अधिकारी व गणमान्य लोगों ने ग्राम स्थित समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घनसूरपुर निवासी परमजीत सिंह उप्र पुलिस में गाजियाबाद में एसओजी टीम में सिपाही थे। विदित हो कि गत 29 अक्टूबर 2009 को मोहननगर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश रविद्र त्यागी को ढेर करने के साथ ही परमजीत भी गंभीर घायल हो गये थे। इलाज के दौरान 23 नवंबर को उनकी मौत हो गयी। ग्राम घनसूरपुर में शहीद परमजीत सिंह की याद में गांव के प्रवेश पर स्मृति द्वार व समाधि बनायी गयी। सीओ अलका सिंह व कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने उनकी समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित किया। इस दौरान शहीद की पत्नी उषा मलिक, बेटा ऋषभ, बेटी पारुल मलिक, डा. रनवीर सिंह, डा. हरवीर, नरेंद्र मलिक, वीर सिंह, ग्राम प्रधान पारूल मलिक, राहुल, चौधरी, हरवीर सिंह व राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी