डाक्टर गांव में लगाएं कैंप बीडीओ कराएं एंटी लार्वा का छिड़काव

जेएनएन बुलंदशहर डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को डाक्टर व खंड विकास अधिकारियों के साथ मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:25 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:25 PM (IST)
डाक्टर गांव में लगाएं कैंप बीडीओ कराएं एंटी लार्वा का छिड़काव
डाक्टर गांव में लगाएं कैंप बीडीओ कराएं एंटी लार्वा का छिड़काव

जेएनएन, बुलंदशहर : डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को डाक्टर व खंड विकास अधिकारियों के साथ मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डाक्टर व खंड विकास अधिकारियों को रोस्टर के हिसाब से कैंप आयोजन व साफ-सफाई व एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। डीएम ने डेंगू व मलेरिया रोकथाम के लिए डाक्टों को निर्देश दिए कि किसी भी सीएचसी पर डेंगू, मलेरिया व बुखार की कम से कम 100 टेस्ट किट अनिवार्य रूप से हर समय उपलब्ध रखी जाएं। प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएचसी पर जांच किट 100 से कम होने पर मुख्यालय को तुरंत मांग पत्र भेजे। जिससे केंद्रों पर जांच किट उपलब्ध कराई जा सके। पिछले बैठकों में भी इस बारे में निर्देश जारी किए जा चुके हैं। यदि किसी भी दशा में लापरवाही बरतने वाले दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी क्षेत्र में डेंगू बुखार के नए केस प्रकाश में आते है उनकी सूचना तुरंत ग्रुप पर शेयर की जाएं। जिससे संबंधित खंड विकास अधिकारी उस क्षेत्र में साफ-सफाई, फांगिग, एंटी लार्वा का छिड़काव करा सकें। वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी उन गांव में कैंप आयोजित लगाते हुए उसका रोस्टर खंड विकास अधिकारी व डीपीआरओ को उपलब्ध कराएं। जिससे लोगों को बीमारी के प्रति जागरू किया जा सके। लोगों से अपने-अपने घरों के आस-पास जल जमाव न होने देने तथा सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की जाएं। इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक पांडेय प्रभारी चिकित्साधिकारी व खंड विकास अधिकारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी