नौकरी के नाम पर ठगी का दूसरा आरोपित गिरफ्तार

ककोड़ पुलिस ने फौज में नौकरी लगवाने पर साढे दस लाख की ठगी के आरोप में दूसरे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:02 AM (IST)
नौकरी के नाम पर ठगी का दूसरा आरोपित गिरफ्तार
नौकरी के नाम पर ठगी का दूसरा आरोपित गिरफ्तार

बुलंदशहर, जेएनएन। ककोड़ पुलिस ने फौज में नौकरी लगवाने पर साढे दस लाख की ठगी के आरोप में दूसरे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गौरतलब है कि शेरपाल भाटी पुत्र सत्यवीर भाटी निवासी गांव फतेहपुर मकरंदपुर ने गत 10 अगस्त को तीन आरोपितों पर फौज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर साढ़े दस लाख की ठगी करने का आरोप लगाया था। इसमें आजमपुर हुसैनपुर निवासी वर्तमान प्रधान दानवीर, उसके चचेरे भाई कोशिदर पुत्र जगपाल, जो कि मेरठ में राजपूताना राइफल्स में तैनात है और तीसरे पुष्पेंद्र पुत्र नेत्रपाल गांव अच्छेपुर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर को नामजद किया था। पुलिस ने पांच दिन पूर्व आरोपित प्रधान दानवीर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। एसआइ लोकेंद्र सिंह ने बताया कि दूसरे आरोपित पुष्पेन्द्र को बुधवार को चचूरा नहर पुल के पास गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी