शहीदों की शहादत को किया नमन

जेएनएन बुलंदशहर शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कालेज जहांगीराबाद में कारगिल विजय दिवस मनाया। इसमें विद्यालय में स्थापित शहीद स्तंभ पर एनसीसी कैडे्ट सहित अतिथियों ने शहीदों की शहादत को नमन किया। शाम के समय कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:08 PM (IST)
शहीदों की शहादत को किया नमन
शहीदों की शहादत को किया नमन

जेएनएन, बुलंदशहर : शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कालेज जहांगीराबाद में कारगिल विजय दिवस मनाया। इसमें विद्यालय में स्थापित शहीद स्तंभ पर एनसीसी कैडे्ट सहित अतिथियों ने शहीदों की शहादत को नमन किया। शाम के समय कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक होशियार सिंह और प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने किया। पूर्व विधायक ने कहा कि सीमा पर जवान चौकस रहते हैं। उनके शहीदों के बलिदान के कारण ही देश में लोग सुरक्षित हैं। प्रधानाचार्य ने एनसीसी कैडे्टस को प्रेरित करते हुए कहा कि हर परिस्थिति में सीमाओं की रक्षा के लिए तत्पर रहना होगा। किसी भी कीमत पर देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है। इस मौके पर पूर्व सैनिक जुगेंद्र सिंह ने भी विचार व्यक्ति किए। भूपेश कुमार, समय सिंह, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार गुप्ता, विकास दीक्षित, दिनेश कुमार, शीला रानी आदि मौजूद रहे।

--------- बुल..71, अमर शहीदों को किया याद जागरण संवाददाता, बुलंदशहर : भारत विकास परिषद सेवार्थ शाखा ने कारगिल विजय दिवस पर काला आम स्थित शहीद पार्क में कैंडल जलाई। भारत माता की जयघोष के साथ अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शाम को संस्था सदस्य काला आम स्थित शहीद पार्क में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के आगे एकत्रित हुए। संस्था सदस्यों सहित अफसरों ने कैंडल जलाई। अमर शहीदों के बलिदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह, अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल, दीपू गर्ग, गौरव गुप्ता, विशाल जालान, विकास ग्रोवर, मोहित गर्ग, नमन गर्ग आदि मौजूद रहे।

------------

शहीदों की विधवाओं का किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इसमें कारगिल में शहीद सैनिकों की विधवाओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। इस मौके पर रि. कर्नल अमर सिंह, मनोज कुमार शर्मा, कैप्टन सीपी सिंह, धर्मराज, सेबदार मेजर दवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी