चौधरी अजित सिंह को किया नमन

रालोद कार्यकर्ताओं ने शोक सभा आयोजित की और चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:31 PM (IST)
चौधरी अजित सिंह को किया नमन
चौधरी अजित सिंह को किया नमन

जेएनएन, बुलंदशहर। रालोद कार्यकर्ताओं ने शोक सभा आयोजित की और चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

मंगलवार को जेवर मार्ग स्थित आरपीएस फार्म हाउस में शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें चौधरी अजित सिंह को याद किया। साथ ही उनके चित्र पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर लल्लू बाबा, दलवीर सिंह, बंटी, अजीत तोमर, सुनील, रोहित, योगेंद्र, जगुआ आदि रहे।

चौधरी अजित सिंह को दी श्रद्धांजलि

जिलेभर में किसानों के अलग-अलग दलों ने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की आत्मा की शांति के लिए हवन-पूजन किया। इसके साथ ही दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया।

प्रीत विहार स्थित रालोद कैंप कार्यालय पर सुबह नौ बजे स्व. चौधरी अजित सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हवन-पूजन किया गया। आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। हवन के यजमान जिलाध्यक्ष अरुण चौधरी रहे। इस मौके पर कुंवर पीके सिंह, विजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक दिलनवाज खान, हरेंद्र यादव, अनु चौधरी, योगेंद्र सिंह लोधी, हरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू चौधरी, सुनील चरोरा, गजेंद्र सिंह तेवतिया, सतवीर सिंह सिरोही और दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हवन-यज्ञ कर छोटे चौधरी को दी श्रद्धांजलि

क्षेत्र के गांव निसुर्खा में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की तेरहवीं के अवसर पर हवन यज्ञ कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

चौधरी चरण सिंह प्रतिमा स्थल निसुर्खा में मंगलवार को चौधरी अजित सिंह की तेरहवीं पर उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण के उपरांत हवन यज्ञ कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्रामीणों ने संगोष्ठी में उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा. कुंवरवीर चौधरी, जितेंद्र सिंह, समरजीत सिंह, हरवंश सिंह, चौधरी बिजेंद्र नेहरा, ललित कुमार, अनुज, नरेश, रामवीर सिंह, राजेश सिंह, रनवीर सिंह, निहाल सिंह, राजकुमार, सुधीर चौधरी, सोमवीर सिंह, रुस्तम, जयगोपाल, गोविदा, सुमित व लोकेश आदि रहे।

chat bot
आपका साथी