जिपं सदस्य के 63 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

जेएनएन बुलंदशहर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की तिथि के नजदीक आने पर नामांकन पत्रों की बिक्री भी बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:48 PM (IST)
जिपं सदस्य के 63 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री
जिपं सदस्य के 63 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

जेएनएन: बुलंदशहर : पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की तिथि के नजदीक आने पर नामांकन पत्रों की बिक्री भी बढ़ गई है। मंगलवार को जिप सदस्य पद के लिए 63 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।

जिला पंचायत कार्यालय से जिप सदस्य पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री हो रही है। मंगलवार को जिप कार्यालय से आरक्षित जिप सदस्य पद के लिए 54 व अनारक्षित पद के लिए नौ नामांकन पत्रों समेत कुल 63 नामांकन पत्रों की खरीददारी प्रत्याशियों द्वारा की गई। इसी के साथ अब तक 52 जिप सदस्य पदों के सापेक्ष अब तक 63 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। आज हुई नामांकन पत्रों की बिक्री से 18 हजार रुपये की धनराशि जमा हुई। वहीं पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री ब्लाक कार्यालयों से की हो रही है। उधर दानपुर में ग्राम प्रधान के 26 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 29 तथा पंचायत सदस्य पद के लिए 76 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। अनूपशहर में ग्राम प्रधान 34 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 44 तथा पंचायत सदस्य के 64 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। डिबाई में ग्राम प्रधान 29 व क्षेत्र पंचायत 42 तथा पंचायत सदस्य 77 के नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। स्याना में ग्राम प्रधान 14 व क्षेत्र पंचायत 22 तथा पंचायत सदस्य 77 के नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जहांगीराबाद में ग्राम प्रधान 29 व क्षेत्र पंचायत 40 तथा पंचायत सदस्य 66 के नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। ऊंचागांव में ग्राम प्रधान 29, क्षेत्र पंचायत सदस्य 24 व पंचायत सदस्य के लिए 21 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। बीबीनगर में ग्राम प्रधान 28, क्षेत्र पंचायत 22 व पंचायत सदस्य के 27 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

chat bot
आपका साथी