कोरोना को हराने के लिए नियमों का पालन जरूरी

कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना और शरीरिक दूरी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सरकार भी इस पर खास जोर दे रही है। इसलिए कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन जरूर करें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:11 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:11 PM (IST)
कोरोना को हराने के लिए नियमों का पालन जरूरी
कोरोना को हराने के लिए नियमों का पालन जरूरी

बुलंदशहर, जेएनएन। कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना और शरीरिक दूरी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सरकार भी इस पर खास जोर दे रही है। इसलिए कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन जरूर करें।

सूर्यनगर निवासी आजाद चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से ही परिवार के साथ खुद की दिनचर्या में बदलाव कर दिया था। बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले और शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा। लगातार कोरोना के नियमों का पालन किया। इससे अभी तक कोरोना संक्रमण का कोई असर नहीं हुआ है। प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित काढ़ा जरूर पीएं। प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहेगी तो कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से भी बचे रहेंगे।

chat bot
आपका साथी