गंगा घाट पर श्रद्धालु का सामान और नकदी चोरी

अनूपशहर में गंगा स्नान करने आए दंपती का थैला चोरी हो गया जिसमें बीस हजार रुपये और दो मोबाइल फोन थे। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:59 PM (IST)
गंगा घाट पर श्रद्धालु का सामान और नकदी चोरी
गंगा घाट पर श्रद्धालु का सामान और नकदी चोरी

बुलंदशहर, जेएनएन। अनूपशहर में गंगा स्नान करने आए दंपती का थैला चोरी हो गया, जिसमें बीस हजार रुपये और दो मोबाइल फोन थे। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

गांव डरौरा निवासी रामप्रसाद शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर अवगत कराया कि वह अपनी पत्नी और पौत्र के साथ गंगा स्नान करने के लिए मस्तराम घाट पर आए थे। उनकी पत्नी घाट की सीढि़यों पर थैला लेकर बैठी थी, जिसमें दो मोबाइल फोन तथा बीस हजार रुपये थे। इसी दौरान उनकी पत्नी अपनी साड़ी सुखाने के लिए वहीं पास में गई इसी बीच किसी ने थैला चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी