सड़क हादसों में दो लोग घायल

सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे के चलते अलग-अलग चार स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:51 PM (IST)
सड़क हादसों में दो लोग घायल
सड़क हादसों में दो लोग घायल

जेएनएन, बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे के चलते अलग-अलग चार स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा निवासी अंकुश पुत्र कंछिद सिंह गाजियाबाद की कंपनी में नौकरी करता है। शनिवार सुबह 9 बजे अंकुश बाइक से डयूटी के लिए गाजियाबाद जा रहा था। हाईवे स्थित गांव लालपुर के निकट घना कोहरा होने के चलते बाइक सड़क किनारे खड़े कैंटर में पीछे से गई। इसमें युवक घायल हो गया। वहीं खुर्जा रोड स्थित गांव प्रानगढ़ के रास्ते के निकट पिकअप ने भूसा लदी बैल बुग्गी में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में भूसे से लदी बैल बुग्गी सड़क किनारे पलट गई। इसमें बैल जख्मी हो गया। उधर, खुर्जा रोड के गांव सराय दूल्हा के निकट शनिवार को ट्रक घना कोहरा होने के चलते नाले में पलट गया। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। उधर, शनिवार की दोपहर औद्योगिक क्षेत्र में कोहरे के चलते कैंटर ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। गनीमत रहीं कि हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ।

गुमराह करने पर कोर्ट ने कोतवाल को किया तलब

कोर्ट को गलत रिपोर्ट पेश करने के मामले में एसीजेएम खुर्जा ने नगर कोतवाल को सोमवार को तलब किया है। थाने में खड़े किए एक ट्रैक्टर को लेकर कोतवाली पुलिस ने गलत रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी।

नगर के मोहल्ला पीरजादगान निवासी इमरान पुत्र नूर मोहम्मद ने न्यायालय में एक ट्रैक्टर को कोतवाली से रिलीज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र के मुताबिक इमरान ने बीते 7 जनवरी को नया ट्रैक्टर खरीदा था। दूसरे दिन 8 जनवरी को अगवाल फाटक के पास खड़े ट्रैक्टर को कोतवाली पुलिस थाने ले आई। जबकि अभी तक ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र नहीं मिले थे। पीड़ित इमरान ने ट्रैक्टर रिलीज कराने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी। प्रकरण में न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को आख्या पेश करने के निर्देश दिए थे। आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने कोर्ट को गुमराह करते हुए गलत रिपोर्ट पेश की। जिसमें कहा गया कि कोतवाली में ट्रैक्टर दाखिल ही नहीं है। जबकि पीड़ित ने कोतवाली में खड़े ट्रैक्टर की तस्वीरों व वीडियो को शपथ पत्र के साथ कोर्ट में पेश करते हुए कहा कि ट्रैक्टर थाने में दाखिल है। इस प्रकरण में स्पष्टीकरण देने के लिए एसीजेएम खुर्जा ने कोतवाल को व्यक्तिगत रूप से 18 जनवरी सोमवार को पेश होने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी