जल संकट से निपटना है तो लगवाएं रेन हार्वेस्टिंग यूनिट

जेएनएन बुलंदशहर भूजल के अत्यधिक दोहन से जनपद में दिन-प्रतिदिन भूजल स्तर नीचे जा रहा है। प्राधिकरण शहर में 160 से अधिक रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिग यूनिट लगाया है। लोगों में रेन वाटर हार्वेस्टिग यूनिट लगाने के लिए जागरूकता बढ़ी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 11:25 PM (IST)
जल संकट से निपटना है तो लगवाएं रेन हार्वेस्टिंग यूनिट
जल संकट से निपटना है तो लगवाएं रेन हार्वेस्टिंग यूनिट

जेएनएन, बुलंदशहर : भूजल के अत्यधिक दोहन से जनपद में दिन-प्रतिदिन भूजल स्तर नीचे जा रहा है। प्राधिकरण शहर में 160 से अधिक रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिग यूनिट लगाया है। लोगों में रेन वाटर हार्वेस्टिग यूनिट लगाने के लिए जागरूकता बढ़ी है।

जनपद में वर्षा जल संचय नहीं होने और अत्यधिक जल दोहन से भूजल स्तर की स्थिति ठीक नहीं हैं। लोगों द्वारा अत्यधिक जल दोहन के प्रति गंभीर नहीं होने के कारण जनपद में भूजल स्तर तेजी के साथ गिरता जा रहा है। अंधाधुंध जल दोहन से जिले में एक -दो नहीं बल्कि 16 में से 12 ब्लाक डार्क जोन में पहुंच गए हैं। जिले के सरकारी विभागों की इमारतों में रेनवाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगे हुए हैं। कलक्ट्रेट, विकास भवन व अन्य सरकारी इमारतों व नगर पालिका और ब्लाक कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगाए गए हैं। ब्लाक कार्यालयों में बने रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहे हैं। वहीं विकास प्राधिकरण ने कार्यालय से लेकर बरन अपार्टमेंट व अफसरों की आवासीय कालोनी समेत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के फ्लैट में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगवा रखे हैं।

..

नपा शहर में लगवाएगी हार्वेस्टिग सिस्टम

चेयरमैन मनोज गर्ग ने बताया कि शहर की निचले मोहल्लों में वर्षा जल संचय के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगवाने पर विचार किया जा रहा है। जिससे वर्षा जल संचय होने में बड़ी मदद मिलेगी।

..

बीडीए ने 160 से अधिक लगवाई रेनवाटर हार्वेस्टिग यूनिट

नियमावली में 300 वर्ग मीटर व उससे अधिक क्षेत्रफल के मकान में रेन वाटर हार्वेस्टिग यूनिट स्थापित करना अनिवार्य है। प्राधिकरण ने 300 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले इमारतों में 65 रेनवाटर हार्वेस्टिग यूनिट लगवाई है।

..

इन्होंने कहा..

300 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में इमारत बनाने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम के बाद ही नक्श पास किए जा रहे हैं। प्राधिकरण द्वारा 160 से अधिक रेनवाटर हार्वेस्टिग यूनिट। जिनमें 60 यूनिट 300 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल वाले मकानों में हैं। लोग वर्षा जल संचय को लेकर जागरूक हो रहे हैं।

- नीरज गुप्ता , प्रभारी सचिव

..

सरकारी इमारतों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम क्रियाशील है। अतिदोहित ब्लाक में नए नलकूप लगाने पर रोक लगा रखी है। यदि कहीं रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम ठीक नहीं हैं तो उनको क्रियाशील कराया जाएगा।

- अभिषेक पांडेय, सीडीओ

chat bot
आपका साथी