आरटीओ कार्यालय के बाहर छापेमारी, पांच हिरासत में

परिवहन विभाग की हाईटेक व्यवस्थाओं में दलालों की सेंधमारी पर मंगलवार को प्रशासन ने शिकंजा कसा। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने कार्यालय के बाहर छापेमारी की। कार्रवाई को देख दलालों में खलबली मच गई। आनन-फानन में उन्होंने अपनी दुकान समेटनी शुरू कर दी। हालांकि तब तक पांच लोग पकड़ लिए गए। उनके पास से मिला कागजों का जखीरा और मोबाइल जब्त कर विभागीय रिकार्ड से मिलान कराने में अफसर जुटे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 11:15 PM (IST)
आरटीओ कार्यालय के बाहर छापेमारी, पांच हिरासत में
आरटीओ कार्यालय के बाहर छापेमारी, पांच हिरासत में

जेएनएन, बुलंदशहर। परिवहन विभाग की हाईटेक व्यवस्थाओं में दलालों की सेंधमारी पर मंगलवार को प्रशासन ने शिकंजा कसा। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने कार्यालय के बाहर छापेमारी की। कार्रवाई को देख दलालों में खलबली मच गई। आनन-फानन में उन्होंने अपनी दुकान समेटनी शुरू कर दी। हालांकि तब तक पांच लोग पकड़ लिए गए। उनके पास से मिला कागजों का जखीरा और मोबाइल जब्त कर विभागीय रिकार्ड से मिलान कराने में अफसर जुटे हैं।

दरअसल, परिवहन विभाग ने दलालों के जमघट को खत्म करने के लिए व्यवस्था हाईटेक की। सभी कार्यों के आवेदन आनलाइन किए गए। फिर भी विभागीय कार्यालय के बाहर सड़क पर दलाल कुर्सी मेज डालकर दुकान सजाए बैठे रहते हैं। कुछ ने बीडीए के मार्केट में स्थाई दुकान तक खोल रखी हैं। इन दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है। यहां दलाल लोगों से जमकर वसूली करते हैं। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट के साथ सीओ सिटी संग्राम सिंह कार्यालय के बाहर पुलिसबल लेकर पहुंचे। देखा कि ड्राइविग लाइसेंस से लेकर अन्य जरूरी औपचारिकताएं पूरी कराने का काम सड़क पर दलालों की दुकानों पर धड़ल्ले से चल रहा है। लोगों से इसकी एवज में मोटी फीस भी वसूली जा रही है। मेज पर लोगों के कागजातों का पुलिदा भी रखा हुआ है। जिसे पुलिसकर्मियों से जब्त कराकर गाड़ी में रखवा दिया। साथ ही इस गोलमाल में लगे पांच लोगों को भी पकड़ कर गाड़ी में बैठा दिया। जिसे देख अन्य दलालों में हड़कंप मच गया। उन्होंने अपनी दुकाने समेटनी शुरू कर दी और भाग खड़े हुए हालांकि तब तक मात्र पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए लोगों को कोतवाली पहुंचाकर एआरटीओ प्रशासन को बुलाया गया। अंदर बाहर हुए रिकार्ड की जांच पड़ताल कराई गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक रिकार्ड की पड़ताल जारी रही। इन्होंने कहा..

लोग सीधे घर बैठे या साइबर कैफे से आनलाइन औपचारिकता पूरी करने की बजाय कार्यालय के चक्कर काटते हैं। जिसका फायदा दलाल उठाते हैं। कई बार विभाग की ओर से बाहर सड़क पर बैठे दलालों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है। अब प्रशासन की कार्रवाई में जो रिकार्ड उनके पास मिले हैं, उन्हें चेक कराया जा रहा है।

मुहम्मद कय्यूम, एआरटीओ प्रशासन

chat bot
आपका साथी