हमले में शामिल आतंकियों पर हो कड़ी कार्रवाई : शहर काजी

खुर्जा नगर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने जम्मू कश्मीर के पुलवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:58 PM (IST)
हमले में शामिल आतंकियों पर हो कड़ी कार्रवाई : शहर काजी
हमले में शामिल आतंकियों पर हो कड़ी कार्रवाई : शहर काजी

खुर्जा: नगर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में ¨नदा की और दुआएं करके शहीदों की आत्मशांति के लिए अल्लाह से दुआएं की।

खुर्जा की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद तकरीर हुई। जिसमें शहर काजी मुफ्ती मोहम्मद खालिद कासमी ने कहा कि इस्लाम अमन और शांति का महजब है और अमन शांति की तालिम भी देता है। पड़ोसी के घर में आग लगाकर खुद चैन से रहा जाए। यह मुमकिन नहीं है। पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला पूरे मुल्क और इंसानियत पर हमला है। इस हमले में शामिल आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी कुछ लोग देश का माहौल खराब करने की फिराक में हैं। ऐसे लोगों से पूरी तरह से सर्तक होने की जरुरत है। जिससे उनके इरादे कामयाब ना हो सके। पूरे मुल्क में शांति व्यवस्था बनी रही। इसके लिए अल्लाह से दुआ भी करते हैं। इस दौरान अनवर हुसैन खान, पूर्व चेयरमैन हाजी रफीक फड्डा, यामीन चौहान, आरिफ एडवोकेट, हाजी यामीन, शकील, अरशद, अब्दुल कदीर, हाफिज सद्दीक, शारिक, अब्दुल रहमान, बिलाल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी