मैत्री मैच में पुलिस एकादश रही विजेता

खुर्जा नगर के एनआरइसी कालेज के मैदान में खेले गए मैत्री मैच में पुलिस एकादश विजेता रही। पुलिस की टीम ने पत्रकार एकादश को हराकर पांच विकेट से मैच जीत लिया। शनिवार सुबह एनआरइसी कालेज के मैदान में पुलिस एकादश और पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विजेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:01 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:01 AM (IST)
मैत्री मैच में पुलिस एकादश रही विजेता
मैत्री मैच में पुलिस एकादश रही विजेता

जेएनएन, बुलंदशहर। खुर्जा नगर के एनआरइसी कालेज के मैदान में खेले गए मैत्री मैच में पुलिस एकादश विजेता रही। पुलिस की टीम ने पत्रकार एकादश को हराकर पांच विकेट से मैच जीत लिया।

शनिवार सुबह एनआरइसी कालेज के मैदान में पुलिस एकादश और पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विजेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए किया। मैच में टास जीतकर पुलिस ने फील्डिग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम 16 ओवर में 101 रन बना सकी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस एकादश में 13.2 ओवर में 102 रन बनाकर जीत हासिल की। पुलिस टीम में सबसे अधिक रन बनाने वाले महताब को मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बालर कपिल शर्मा और बेस्ट फील्डर का ईनाम श्याम को मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ नेता भाजपा डा. दिनेश पाल सिंह द्वारा दिया गया। वही मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को 2100 और उपविजेता टीम को 1100 रुपये के साथ सभी खिलाड़ियों को शिल्ड दिए गए। यह मैच एल्पाइन क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित कराया गया। इस मौके पर सीओ सुरेश सिंह, एसएसआई संदीप सिंह, राजीव शर्मा, सुनील सोलंकी, मुकेश गौड़, प्रशांत उर्फ गोगो, राहुल, सुनील शर्मा, विनोद सिंह, भूरी सिंह भदौरिया, गोल्डी शर्मा, एसआइ शिव प्रकाश सिंह, किशन जैन आदि लोग मौजूद रहे। 100 मीटर दौड़ में चित्रा प्रथम

शिकारपुर विकास खंड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नगर स्थित श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय में किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 66 ग्राम पंचायत के 15 से 35 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में चित्रा प्रथम, चुनमुन शर्मा द्वितीय एवं चंचल तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अंकित यादव प्रथम एवं अफजल द्वितीय स्थान पर रहे। टीम स्पर्धा में ग्राम चीखल की टीम कबड्डी में प्रथम एवं समनपुर की द्वितीय स्थान पर रही। वॉलीबॉल में ग्राम सरगांव की टीम प्रथम एवं श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय दूसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि प्रभारी खंड विकास अधिकारी जयभगवान शर्मा द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए।

chat bot
आपका साथी