अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी, आरोपित फरार

पुलिस ने छापामार कर डिबाई क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:26 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:26 PM (IST)
अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी, आरोपित फरार
अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी, आरोपित फरार

डिबाई : क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के कारोबार की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने गांव कुमरौआ के जंगल से अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। मात्रा में बनी व अधबनी शराब बरामद की। मौके पर मौजूद आरोपित फरार हो गए।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र ¨सह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद रविवार देर रात आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा आदि के साथ गांव कुमरौआ के जंगल में छापेमारी की गई। वहां एक मंदिर के समीप स्थित गोदाम में अवैध रूप से अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री को पकड़ते हुए भारी मात्रा में शराब व उपकरण बरामद किए गए। मौके से 200 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, 650 लीटर बनी हुई रंगहीन शराब, 14000 खाली प्लास्टिक के पव्वे, 10000 नकली ढक्कन, 4320 मिस इंडिया ब्रांड के नकली रैपर, 360 खाली गत्ते, ढक्कन सील करने की एक मशीन, 10 किलोग्राम यूरिया, करीब 135 पव्वे तैयार की गई शराब, खाली ड्रम, टब, बाल्टी एवं काफी संख्या में बारदाना व उपकरण बरामद किए गए। पुलिस द्वारा दबिश दिए जाने की भनक लगते ही मौके से चार लोग फरार हो गये। पुलिस ने फरार आरोपितों के नाम वीरेन्द्र पुत्र गोधी निवासी गांव कुमरौआ, बालीशंकर पुत्र लेखराज निवासी भीमपुर दोराहा, तुलसी पुत्र हरवीर ¨सह निवासी भीमपुर दोराहा बताते हुए एक अज्ञात खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी