पुलिस पर वीडियो बनाकर दुकानदारों के उत्पीड़न का आरोप, हंगामा

गुलावठी में कोरोना कफ्यू के दौरान सैदपुर रोड पर कुछ दुकानदारों ने पुलिस पर वीडियोग्राफी के नाम पर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस का घेराव कर हंगामा किया। ईद के चलते कुछ रेडीमेड कपड़े जूते चप्पल की दुकाने चोरी छुपे खुली। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ईद से एक दिन पूर्व ऐसी दुकानों के आधे अधूरे खुले शटर व ग्राहकों की मौजूदगी की वीडियो बनाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:40 PM (IST)
पुलिस पर वीडियो बनाकर दुकानदारों के उत्पीड़न का आरोप, हंगामा
पुलिस पर वीडियो बनाकर दुकानदारों के उत्पीड़न का आरोप, हंगामा

बुलंदशहर, जेएनएन। गुलावठी में कोरोना कफ्यू के दौरान सैदपुर रोड पर कुछ दुकानदारों ने पुलिस पर वीडियोग्राफी के नाम पर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस का घेराव कर हंगामा किया। ईद के चलते कुछ रेडीमेड कपड़े, जूते चप्पल की दुकाने चोरी छुपे खुली। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ईद से एक दिन पूर्व ऐसी दुकानों के आधे अधूरे खुले शटर व ग्राहकों की मौजूदगी की वीडियो बनाई। साथ ही दुकानदारों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देकर दुकानों को बंद कराया था। दुकानदारों का आरोप है कि बाइक सवार पुलिसकर्मी दुकानदारों को उनकी दुकानों की वीडियो दिखाकर उनसे अवैध धनराशि की मांग कर रहे है और नहीं देने पर मुकदमे की चेतावनी दे रहे है। शनिवार को सैदपुर रोड पर पुलिसकर्मियों ने एक दुकानदार को रोककर उस पर अवैध धनराशि देने के दवाब बनाया तो हंगामा खड़ा हो गया। इस बीच व्यापारियों ने दो बाइकों पर पहुंचे चार पुलिसकर्मियों को घेर लिया। भीड़ को भड़कता देख बाइक पर सवार पुलिसकर्मी कार्रवाई की चेतावनी देकर चले गए। दुकानदार का आरोप था कि 13 मई को वह दुकान में अस्त व्यस्त समान को शटर गिराकर अलमारियों में रख रहा था। इसी दौरान कुछ लोग समान लेने दुकान में आ पहुंचे तभी पुलिसकर्मियों ने अंदर घुसकर वीडियो बना ली। दुकानदार का कहना है कि दो दिन से उन पर अवैध धनराशि देने का दवाब बनाया जा रहा है। मामले को लेकर व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों में रोष है। वहीं नवदीप व्यापारी सुरक्षा संगठन ने पुलिस के इस रवैये की कठोर शब्दों में निदा की है। उधर, सैदपुर रोड स्थित व्यापारी ने भी दारोगा पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से मांग की है। आरोप है कि वह घर के दरवाजे पर मास्क लगाकर खड़ा था। इस दौरान वहां से गुजर रहे दारोगा ने उनके साथ अभद्रता की। कोतवाल विवेक शर्मा ने बताया कि पुलिस सख्ती बरत रही है इसलिए दुकानदार ऐसे आरोप लगा रहे है जो निराधार है।

chat bot
आपका साथी