कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते पदक

गाजियाबाद में आयोजित हुई कराटे प्रतियोगिता में पांच खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम कर लिए। बुधवार को खुर्जा पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 11:13 PM (IST)
कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते पदक
कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते पदक

बुलंदशहर, जेएनएन। गाजियाबाद में आयोजित हुई कराटे प्रतियोगिता में पांच खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम कर लिए। बुधवार को खुर्जा पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।

ड्यूक कराटे अकादमी के चीफ कोच कुर्बान खान ने बताया कि गाजियाबाद में बीते सोमवार को आल इंडिया इंवीटेशनल कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें उनकी अकादमी के पांच खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे। जहां पांचों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। जिनमें हर्ष गौतम, मोहम्मद शाद अहमद और लोकेश गिरी ने स्वर्ण पदक तथा अलफहाद, आशीष ने रजत पदक अपने नाम कर लिया। बुधवार को सुभाष मार्ग स्थित अकादमी में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रताप गिरि, मन्नू, राकेश, काजल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी