क्षतिग्रस्त पुल को ठीक कराने की मांग को ग्रामीणों का प्रदर्शन

चिड़ावक गांव के दर्जनों लोगो ने गांव के रास्ते पर पड़ने वाले क्षतिग्रस्त पुल को ठीक कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव के रास्ते पर एक रजवाहे के ऊपर पुल बना है जिसके पास रेलवे का कार्य चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:10 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:10 PM (IST)
क्षतिग्रस्त पुल को ठीक कराने की मांग को ग्रामीणों का प्रदर्शन
क्षतिग्रस्त पुल को ठीक कराने की मांग को ग्रामीणों का प्रदर्शन

बुलंदशहर, जेएनएन। चिड़ावक गांव के दर्जनों लोगो ने गांव के रास्ते पर पड़ने वाले क्षतिग्रस्त पुल को ठीक कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव के रास्ते पर एक रजवाहे के ऊपर पुल बना है, जिसके पास रेलवे का कार्य चल रहा है। इसके चलते ओवरलोड गाड़ियां इस पुल के ऊपर से गुजरती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने रेलवे प्रशासन से बात भी की थी और उन्हें पुल को ठीक कराने का आश्वासन भी मिला था लेकिन अभी तक रेलवे प्रशासन ने पुल को ठीक नहीं कराया है। पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना था कि अब वह पुल के ऊपर से वाहन नही गुजरने देंगे। उन्होंने क्षतिग्रस्त पुल को ठीक कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन करने वालों में चौधरी गुड्डू, कारी अब्दुल्लाह, आरिफ ठेकेदार, फुरकान मेवाती, हाजी शौकीन, बब्बू, महरउद्दीन, बाबा फारुख, इरशाद, मेहरबान, आमिर, सिराज, मोइनुद्दीन, रफाकत, सलाउद्दीन, चीनी, नूरदीन, अजीमुद्दीन, यूनुस, मुबारिक, कासिम, नाजिम आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी