बाल विवाह में शामिल होने पर भी होगी कार्रवाई : डीएम

जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी ने कई विभागों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नाबार्ड अधिकारी को कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने की बात कही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:07 AM (IST)
बाल विवाह में शामिल होने पर भी होगी कार्रवाई : डीएम
बाल विवाह में शामिल होने पर भी होगी कार्रवाई : डीएम

बुलंदशहर, जेएनएन। जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी ने कई विभागों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नाबार्ड अधिकारी को कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने की बात कही। उन्होंने लक्ष्य के अनुसार महिला समूह बनाने को भी निर्देशित किया। जिला प्रोबेशन के अधिकारियों ने पुलिस द्वारा बाल विवाह और संप्रेक्षण गृह के कार्यों में मदद न करने की शिकायत की। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि बाल संप्रेक्षण गृह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। बीमार और बुजुर्ग पुलिसकर्मियों को की तैनाती की गई है और संख्या भी काफी कम है। बताया कि बाल विवाह में पुलिस बाल कल्याण विभाग की टीम की सहायता नहीं करती। जिलाधिकारी रविद्र कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक को इस बाबत पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान का प्रचार प्रसार किया जाए। बताया कि बाल विवाह कराने वाला, प्रधान और सभासद द्वारा सूचना न देने के साथ-साथ बाल विवाह में शामिल होने वालों पर भी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। कृषि उपनिदेशक को किसान पाठशालाओं लगातार लगाने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति विभाग की बैठक में उन्होंने ठेकेदारों के जल्द भुगतान और राशन दुकानों पर शारीरिक दूरी बनाते हुए वितरण के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ अभिषेक पांडेय, समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र पाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी केबी सिंह, उपनिदेशक कृषि आरपी सिंह और कृषि अधिकारी अश्विनी कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी