ट्रेन संचालन नहीं होने से त्योहारी सीजन में यात्री परेशान

कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे ने त्योहारी सीजन शुरू होने के बाद भी जनपद में ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया है। त्योहारी सीजन में यात्री काफी परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:48 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:48 PM (IST)
ट्रेन संचालन नहीं होने से त्योहारी सीजन में यात्री परेशान
ट्रेन संचालन नहीं होने से त्योहारी सीजन में यात्री परेशान

बुलंदशहर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे ने त्योहारी सीजन शुरू होने के बाद भी जनपद में ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया है। त्योहारी सीजन में यात्री काफी परेशान हैं।

कोरोना महामारी को लेकर रेलवे अभी तक ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं कर पाया है। त्योहारी सीजन में ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो पाने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। रेलवे ने पिछले दिनों जनपद से होकर गुजरने वाली उधमपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया है। वहीं, दिल्ली और मेरठ के लिए संचालित पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया गया है। त्योहारी सीजन में ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं होने से यात्रियों को सड़क मार्ग के सहारे अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ेगी। स्टेशन अधीक्षक अरविद कुमार ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने अभी शुक्रवार से सिर्फ इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया है। पैसेंजर ट्रेनों के संचालन के लिए कोई निर्देश नहीं मिले हैं।

chat bot
आपका साथी