घंटों चली कशमकश, आखिर आशा को मिला नामांकन पत्र

जेएनएन बुलंदशहर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर नामांकन को लेकर बुधवार को पूरे दिन गहमा-गहमी रही। नामांकन खरीदने आयी आशा यादव ने जब नामांकन मांगा तो उन्हें औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:00 PM (IST)
घंटों चली कशमकश, आखिर आशा को मिला नामांकन पत्र
घंटों चली कशमकश, आखिर आशा को मिला नामांकन पत्र

जेएनएन, बुलंदशहर

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर नामांकन को लेकर बुधवार को पूरे दिन गहमा-गहमी रही। नामांकन खरीदने आयी आशा यादव ने जब नामांकन मांगा तो उन्हें औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया। घंटों तक कभी ये लाओ, कभी ये लाओ के बाद जब उन्हें नामांकन पत्र नहीं मिला तो उन्होंने हंगामा किया। मीडिया से बातचीत कर सीधे आरोप लगाया कि वह चुनाव लड़ना चाहती है और उन्हें नामांकन पत्र नहीं दिया जा रहा है। काफी देर तक चले कशमकश के बाद आखिर आशा यादव को नामांकन पत्र मिला। आशा यादव के अलावा गीता चरौरा ने भी नामांकन पत्र खरीदा। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी अंतुल तेवतिया भी नामांकन पत्र खरीद चुकी है।

जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र खरीद प्रक्रिया में 26 जून तक नामांकन जमा होने हैं। बुधवार को आशा यादव कलेक्ट्रेट स्थित सिटी मजिस्ट्रेट जगदंबिका सिंह के कार्यालय पहुंची। आशा यादव का आरोप है कि उन्हें नामांकन पत्र देने में अधिकारियों ने ना-नुकर की। इससे पहले जब उन्होंने अपने पति व अन्य कर्मचारियों को नामांकन पत्र लाने भेजा तो उन्हें नामांकन पत्र नहीं दिया गया। कहा गया कि प्रत्याशी को ही नामांकन पत्र दिया जाएगा। वह नामांकन लेने आयी तो कहा गया कि अपना प्रमाणपत्र लाओ, इसके बाद ही नामांकन पत्र मिलेगा। आरोप लगाया कि बुधवार को वह नामांकन पत्र लेने आयी तो कभी आधार कार्ड, कभी वोटर लिस्ट कभी दूसरे कागजात दिखाने की बात कहकर उन्हें टरकाया जाता रहा। इससे गुस्साई आशा यादव की तीखी नोंकझोंक हुई। आशा यादव ने मीडिया कर्मियों को फोन कर किस्सा सुनाया। उधर, मीडिया का जमावड़ा होते ही अधिकारी बैकफुट पर आ गए। उन्होंने तत्काल आशा यादव को नामांकन पत्र दे दिया। आशा के अलावा गीता चरौरा ने भी नामांकन पत्र खरीदा। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी अंतुल तेवतिया भी नामांकन पत्र ले चुकी है। अभी तक तीन नामांकन पत्र खरीदे जाने की सूचना है। जिस तरह तीन नामांकन पत्र खरीदे गए है, उसके बाद जिला पंचायत चुनावों में मुकाबले की तस्वीर साफ होती दिख रही है। माना जा रहा है कि अंतुल तेवतिया और आशा यादव में आमने-सामने की टक्कर होगी। नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून है। 29 जून तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद तीन जुलाई को मतदान होगा।

इन्होंने कहा..

आशा यादव के आरोप गलत है। जांच-पड़ताल के बाद निर्वाचित 52 सदस्यों को ही नामांकन पत्र दिए जा सकते हैं। जो निर्वाचित सदस्य है वह आए ओर नामांकन पत्र ले जाए। किसी को कोई रोकटोक नहीं है। पूरी पारदर्शिता से चुनाव कराया जा रहा है।

जगदंबिका सिंह, सिटी मजिट्रेट बुलंदशहर

chat bot
आपका साथी